पहले ही विवादों में चल रही शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'जीरो (Zero)' के सेट पर अब आग लगने की खबर है। गुरुवार को फिल्म के सेट पर आग लग गई। घटना के समय शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी सेट पर मौजूद थे। हालांकि, उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
पुलिस उपायुक्त विनय राठौड ने बताया अभी यह पता नहीं चला है कि किस वजह से आग लगी। घटना में बिजली के तार, उपकरण, लाइट व शूटिंग का सामान आग की चपेट में आ गया था। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि स्टूडियो से धुआं निकलते हुए देखा गया। 4 फायर ब्रिगेड को घटनास्थल पर भेजा गया।
बता दें कि शाहरुख खान इस फिल्म में बौने का किरदार निभा रहे हैं। 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में शाहरुख के अलावा अनुष्का शर्मा व कटरीना कैफ भी हैं। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। फिल्म का ट्रेलर और एक गाना भी रिलीज किया जा चुका है। दर्शकों में फिल्म को लेकर काफी एक्साइटमेंट है। शाहरुख इस फिल्म में एक बौने आदमी का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
'जीरो' को मिले नोटिस के खिलाफ कोर्ट पहुंचा रेड चिलीजसिख समुदाय ने इस फिल्म के एक दृश्य को लेकर नाराजगी जाहिर की जिसके बाद यह मामला दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गया। शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट इस मामले पर सुनवाई करेगी। सिख समुदाय ने आरोप लगाया है कि शाहरुख खान अभिनीत आगामी फिल्म 'जीरो' में एक आपत्तिजनक दृश्य है, जिससे कथित रूप से सिख समुदाय की भावना आहत हुई है।
दरअसल यह पूरा मामला सिख समुदाय के एक धार्मिक प्रतीक से जुड़ा हुआ है। फिल्म के पोस्टर एवं ट्रेलर के एक सीन में शाहरुख खान को कृपाण लिए हुए दिखाया गया है। इस दृश्य में निकर और बनियान पहने शाहरुख नोटो के हार के साथ गले में कृपाण पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। सिख समुदाय की नाराजगी इस दृश्य को लेकर है। सिख समुदाय इसे अपने धार्मिक प्रतीक का अपनाम बता रहा है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी (डीएसजीपीसी) के धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमेन परमजीत सिंह राणा ने एक पत्र जारी करते हुए कहा था कि कृपाण सिखों का धार्मिक चिन्ह है, जो केवल दिखाने के लिए नहीं है बल्कि इसके साथ मानवीय भावनाएं और संकल्प भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि फिल्मों में धार्मिक चिन्हों का मजाक उड़ाना ट्रेंड सा बन गया है।
बॉलीवुड के प्रोडक्शन हाउस ने अदालत में दाखिल कैविएट में बिना उसे कोई जानकारी दिए और कंपनी का पक्ष सुने बिना कोई कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया है।
इससे पहले, डीएसजीएमसी के महासचिव व भारतीय जनता पार्टी के विधायक मजिंदर सिंह सिरसा ने 'जीरो' के निर्देशक आनंद एल. राय और शाहरुख खान से 'आपत्तिजनक दृश्य' को फिल्म से हटाने के लिए कहा था और 'सिख समुदाय की भावनाएं आहत करने के लिए' दिल्ली पुलिस से दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का अनुरोध किया था।