श्रीदेवी की बायोपिक बनाने के लिए तैयार फिल्मकार, लेकिन रुकावट बने बोनी कपूर

गत वर्ष के शुरूआत में बोनी कपूर की पत्नी अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) का निधन हो गया था। अब उनको लेकर समाचार आ रहे हैं कि कई फिल्मकार श्रीदेवी पर बायोपिक (Sridevi Biopic) बनाना चाहते हैं। लेकिन इस काम में श्रीदेवी के पति बोनी कपूर (Boney Kapoor) रुकावट बन रहे हैं। कहा जा रहा है कि बोनी कपूर अपने जीवन की कहानी को कॉपीराइट करना चाहते हैं, ताकि वे अपनी पत्नी की बायोपिक को उसी तरह बना सकें, जिस तरह से वह चाहते हैं।

वे कहते हैं कि समय सबसे अच्छा मरहम लगाने वाला है लेकिन फिल्म निर्माता बोनी कपूर पत्नी श्रीदेवी की अचानक मौत के सदमे से उबर नहीं पाए हैं। उनका कहना है कि अभी उनका सारा ध्यान बच्चों की देखभाल पर है, क्योंकि अब उन्हें पिता के साथ-साथ माँ की जिम्मेदारी भी संभालनी पड रही है। बोनी कपूर स्वयं श्रीदेवी पर बायोपिक बनाने की योजना बना रहे हैं। हो सकता है वे स्वयं ही उस फिल्म को निर्देशित करें।

बोनी के करीबी एक सूत्र का कहना है, बोनी निश्चित रूप से किसी और के साथ श्रीदेवी की बायोपिक बनाने की योजना बना रहे हैं। कई फिल्म निर्माता श्रीदेवी पर फिल्म बनाने को तैयार हैं। इससे पहले कि कोई दूसरा श्रीदेवी पर बायोपिक बनाने की घोषणा करे, बोनी सबसे पहले श्रीदेवी की जीवनी को कॉपीराइट करना चाहते हैं, ताकि वे अपनी पत्नी की बायोपिक को उसी तरह बना सकें, जिस तरह से वह चाहते हैं।

बायोपिक के साथ ही कहा जा रहा है कि श्रीदेवी पर किताबों की भी योजना बनाई जा रही है। सूत्र ने कहा, कई पत्रकारों और लेखकों ने बोनी से संपर्क किया है और वह बहुत जल्द श्रीदेवी पर लिखने के लिए किसी का चयन करेंगे। 2019 में श्रीदेवी की बायोग्राफी पर काम शुरू होने की सम्भावनाएँ हैं।