आगामी 18 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली फरहान अख्तर और अन्नू कपूर अभिनीत फिल्म ‘द फकीर ऑफ वेनिस’ एक बार फिर से टल गई है। इस बार इसके प्रदर्शन की राह में स्वयं सिनेमाघरों ने रुकावट खड़ी कर दी है। बताया जा रहा है कि सिनेमाघरों ने निर्माताओं को सलाह दी है कि वे अपनी फिल्म का प्रदर्शन का 18 जनवरी या 25 जनवरी के स्थान पर फरवरी में करें तो यह आपकी फिल्म के लिए ज्यादा अच्छा होगा। सिनेमाघरों ने कहा है कि इन दो सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है जिसके चलते उनकी फिल्म को बड़ी संख्या में स्क्रीन्स नहीं मिल पाएंगी, ऐसे में इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा जो सराहना मिली है, उससे भुनाने में वे सफल नहीं हो पाएंगे।
इसी के चलते फिल्म के निर्माताओं ने फरहान अख्तर और अन्नू कपूर अभिनीत फिल्म ‘द फकीर ऑफ वेनिस’ को अब 18 जनवरी के बजाय फरवरी में प्रदर्शित करने की घोषणा की है। गौरतलब है कि पहले 18 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ‘व्हाय चीट इंडिया’, ‘रंगीला राजा’ और ‘फ्रॉड सैयां’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराव झेलना पड़ रहा था। इसके अतिरिक्त इसके बाद वाले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी और ठाकरे का प्रदर्शन होने के कारण उन्हें कम समय के लिए सिनेमाघर किराये पर मिल रहे थे। इन्हीं सब परिस्थितियों को देखते हुए अब इसका प्रदर्शन आगे बढ़ा दिया गया है।
फिल्म ‘द फकीर ऑफ वेनिस’ करीब एक दशक पहले बनी थी। यह फिल्म बॉलीवुड में फरहान को बतौर अभिनेता लॉन्च करने वाली थी लेकिन इसकी रिलीज टलती रही है। फिल्म के निर्माता पुनीत देसाई ने मीडिया को जानकारी दी है कि, ‘द फकीर ऑफ वेनिस’ को सभी मल्टीप्लेक्स से जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही है। 18 जनवरी और 25 जनवरी को कई फिल्में रिलीज हो रहीं हैं। ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ और ‘सिंबा’ ने ज्यादातर स्क्रीन पर कब्जा कर रखा है, जिसके चलते मल्टीप्लेक्स साझीदारों ने फिल्म की रिलीज तारीख को बढ़ाकर एक फरवरी करने का सुझाव दिया, जो फरहान अख्तर, अन्नू कपूर और ए.आर. रहमान की इस फिल्म के लिए सही रिलीज है।