IPL के खुमार में चर्चित सितारों की फिल्में, क्या होंगी सफल

परीक्षाओं का दौर समाप्ति पर है और आईपीएल का दौर शुरू हो चुका है। यह ऐसा सीजन है जिसमें फिल्मकार अपनी फिल्मों का प्रदर्शन करना पसन्द नहीं करते हैं। आईपीएल के शुरूआती दौर का समय ऐसा था जब फिल्मों को असफलता मिली थी, लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरता गया फिल्मों की असफलता का क्रम कम होता गया। आईपीएल 2018 शुरू हो चुका है और इस सप्ताह प्रदर्शित हुई दोनों फिल्मों—ब्लैकमेल और मिसिंग—को दर्शकों ने नकार दिया है। हालांकि आईपीएल से एक सप्ताह पूर्व प्रदर्शित हुई बागी-2 अभी भी बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त कर रही है। आइए डालते हैं एक नजर उन फिल्मों पर जो आईपीएल के दौरान प्रदर्शित होने जा रही हैं और जिनमें बड़े सितारे काम कर रहे हैं। क्या यह फिल्में सफल होंगी यह एक विचारणीय प्रश्न है—

13 अप्रैल अक्टूबर (वरुण धवन, बनिता संधू, शूजित सरकार)

आगामी सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन, बनिता संधू स्टारर शूजित सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है। अपने ट्रेलर के बूते ही यह फिल्म चर्चा में आ गई है। एक अरसे बाद बॉलीवुड में प्रेम कहानी आ रही है जिसका संगीत सशक्त है। वैसे भी प्रेम कहानियों में संगीत की अपनी महत्त्वता है। शूजित सरकार की पिछली फिल्मों पिंक, पीकू ने दर्शकों को रोमांचित किया था। ऐसे में उम्मीद है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चमत्कारी सिद्ध होगी। वहीं दूसरी ओर वरुण धवन का ट्रैक रिकॉर्ड 100 प्रतिशत सफल है। अपने करियर में उन्होंने 9 फिल्में दी हैं और सभी सुपरहिट।

4 मई 102 नॉट आउट (अमिताभ, ऋषिकपूर, उमेश शुक्ला)

आईपीएल के 28वें दिन बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म 102 नॉट आउट का प्रदर्शन होगा। बुजुर्ग पिता-पुत्र की कहानी पर बनी यह कॉमेडी जोनर की फिल्म है जिसने अपने ट्रेलर से दर्शकों को खासा गुदगुदाया है। इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस आशान्वित नजर आ रहा है। कॉमेडी फिल्में हमेशा पसन्द की जाती रही हैं।

102 नॉट आउट में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर 28 साल बाद एक साथ परदे पर नजर आएंगे। वर्तमान में यह दोनों सितारे अपने दमदार किरदारों के चलते सफलता के घोड़े पर सवार हैं। अमिताभ के पदचिह्नों पर चलते हुए ऋषि कपूर ने भी स्वयं को चरित्र भूमिकाओं में पूरी तरह से डुबो दिया है। ऋषि अमिताभ के बाद फिल्मकारों की पहली पसन्द होते हैं। निर्देशक उमेश शुक्ला इससे पहले ओएमजी (ओ माइ गॉड) बना चुके हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर आईपीएल सीजन में ही तहलका मचाया था।

11 मई राजी (आलिया भट्ट मेघना गुलजार)

हिन्दी सिनेमा में आलिया भट्ट ने महज पांच साल के करियर में स्वयं को श्रेष्ठ अभिनेत्रियों में शुमार कराया है। 2016 के बाद आलिया दर्शकों के सामने ‘राजी’ लेकर आ रही हैं। इस फिल्म में उन्होंने कश्मीरी युवा लडक़ी की भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है जिन्होंने पिछली फिल्म ‘तलवार’ बनाई थी। आलिया के साथ इसमें विक्की कौशल नजर आएंगे जो मसान में बेहतरीन अभिनय के लिए याद किए जाते हैं।

हालांकि 7 अप्रैल से लेकर 11 मई तक सिर्फ यह तीन फिल्में ही प्रदर्शित नहीं हो रही हैं। 20 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर आठ फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। यह बॉलीवुड की हिम्मत है कि वह इस कठिन दौर में भी एक साथ इतनी फिल्मों का प्रदर्शन कर रहा है। रही इन तीन फिल्मों की बात तो इसमें बड़े सितारों के साथ बड़ा प्रोडक्शन और बड़ा निर्देशक है ऐसे में इन फिल्मों की सफलता असफलता पर सबकी नजर लगी हुई है। देखते हैं क्या यह फिल्में आईपीएल को हराने में कामयाब होती हैं।