ऐसे निर्देशक जिनकी इच्छा करना है शाहरुख के साथ काम, ‘जीरो’ की असफलता का कोई असर नहीं

गत दिसम्बर में प्रदर्शित होकर बॉक्स ऑफिस पर असफल हुई शाहरुख खान की ‘जीरो’ के बाद मीडिया में शाहरुख को लेकर नकारात्मक विचार व्यक्त किए गए। लेकिन वास्तवितकता यह है कि 50 वर्ष पार करने के बाद भी इस सितारे के लिए बॉलीवुड की नई निर्देशकों की खेप उनके साथ काम करने को लेकर लालायित है। ‘जीरो’ की असफलता के बाद कुछ बदला है तो सिर्फ यह कि अब उनके पास जो प्रस्ताव आ रहे हैं उन फिल्मों का बजट कम है और यही होना भी चाहिए। भारी भरकम बजट के तले बॉक्स ऑफिस सफलता का दबाव रहता है लेकिन सीमित बजट में बनाई गई फिल्म अपने विषय और प्रस्तुतीकरण को लेकर सफल हो जाती है।

बढती उम्र शाहरुख खान के लिए रोडा नहीं बन पाई है। यह सुपर सितारा आज भी व्यस्त है। आज भी काम के कई प्रस्ताव उनके पास हैं और वे युवावस्था की तरह ही ऊर्जायमान तरीके से अपने फिल्म करियर को आगे बढा रहे हैं। अपने हालिया दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा है, ‘‘मैं 50 की उम्र के बाद ऐसा सोच सकता था कि काफी काम कर लिया है अब थोडा आराम कर लिया जाए। लेकिन मैंने देखा कि बॉलीवुड में आ रही नये निर्देशकों की फौज मेरे साथ काम करने के लिए उत्तेजित है। उनका इस उम्र में भी मेरे प्रति यह रुझान मुझे भी उत्तेजित करता है। मैं इन नए निर्देशकों के लिए माध्यम हूं। अगर निर्देशक के पास एक नई सोच है तो मैं उसके विचार की अभिव्यक्ति के लिए एक माध्यम बन सकता हूं और इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है। एक अभिनेता के तौर पर मैं इनके साथ कई सारी चीजों को नए सिरे से कर सकता हूं, बिलकुल वैसे ही जैसा कि मैंने 25 साल पहले किया था।’’

वर्तमान में बॉलीवुड के 9 ऐसे निर्देशक हैं जिनकी शाहरुख खान के साथ फिल्मों को लेकर बातचीत चल रही है। आइए डालते हैं एक नजर इन निर्देशकों पर जो उनके साथ काम करना चाहते हैं—

महेश मथाई — ‘सारे जहाँ से अच्छा’ नामक फिल्म का निर्देशन ये निर्देशक करने जा रहा है। फरवरी माह में उनकी फिल्म शूटिंग शुरू होगी, जो शाहरुख खान की जीरो के पहली फिल्म होगी। यह पहले भारतीय अन्तरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बॉयोपिक है, जिसे आगामी वर्ष प्रदर्शित किया जाएगा।

कबीर खान — सलमान खान के साथ बजरंगी भाई, ट्यूबलाइट और एक था टाइगर सरीखे फिल्में देने वाले कबीर खान की एक अनाम फिल्म पर शाहरुख खान से बातचीत चल रही है।

मनीष शर्मा — कभी शाहरुख खान को लेकर ‘फैन’ का निर्देशन कर चुके मनीष शर्मा इन दिनों फिर शाहरुख खान को लेकर फिल्म बनाने के प्रयास में हैं। उनकी यह फिल्म एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है।

राहुल ढोलकिया — शाहरुख खान के साथ ‘रईस’ बना चुके राहुल ढोलकिया वॉर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसके लिए वे शाहरुख खान को अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं। वर्ष 2017 में वे शाहरुख खान 100 करोडी रईस निर्देशित कर चुके हैं।

शिमित अमीन — 11 साल पहले शाहरुख खान को लेकर शिमित अमीन ने ‘चक दे इंडिया’ बनाई थी। इस फिल्म को लेकर उस समय इसके निर्माता, निर्देशक और अभिनेता का कहना था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं होगी लेकिन चूंकि कथानक बेहतरीन है इसी को देखते हुए इसे बनाया गया। दर्शकों ने शिमित अमीन की फिल्म को हिट कराया। अपने कथानक और प्रस्तुतीकरण के चलते यह फिल्म आज भी बॉलीवुड के माइलस्टोन है। शिमित अमीन अपनी अनाम फिल्म के लिए एक बार फिर से शाहरुख खान के साथ हाथ मिलाना चाहते हैं।

पुष्कर व गायत्री — यह निर्देशक द्वय शाहरुख खान को लेकर दक्षिण भारत की सुपर हिट फिल्म ‘विक्रम वेधा’ का रीमेक बनाना चाहते हैं। इस फिल्म के लिए शाहरुख से बातचीत हो चुकी है लेकिन उन्होंने अभी तक इसे अपनी मंजूरी नहीं दी है।

फरहान अख्तर — सफल फ्रेंचाइजी डॉन का निर्माण करने वाले फरहान अख्तर उन्हें अब अपने निर्देशन में डॉन-3 के साथ काम करना चाहते हैं। पिछले दिनों समाचार थे कि शाहरुख खान ने फरहान से कहा है कि वे डॉन-3 की पटकथा को जल्द पूरा करें। उनके फरहान अख्तर के साथ बातचीत से यह निष्कर्ष निकलता है कि शाहरुख ‘सारे जहाँ से अच्छा’ के बाद फरहान अख्तर के निर्देशन में एक बार फिर क्राइम ड्रामा शूट करेंगे।

अमित शर्मा — गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ‘बधाई हो’ नामक फिल्म देने वाले निर्देशक अमित शर्मा के साथ भी शाहरुख खान की बातचीत चल रही है। पिछले दिनों समाचार थे कि वे जल्द ही अमित शर्मा से मुलाकात करेंगे और उनकी पटकथा पर गौर करेंगे।

श्रीराम राघवन — आयुष्मान खुराना के अंधाधुन बनाने वाले निर्देशक श्रीराम राघवन की एक थ्रिलर फिल्म के लिए शाहरुख खान से बातचीत चल रही है। संभावना व्यक्त की जा रही है वे जल्द ही शाहरुख खान को लेकर अपनी फिल्म की घोषणा करेंगे।