फिल्म 'कालाकांडी' की रिलीज को लेकर निर्देशक अक्षत वर्मा नर्वस जरूर हैं, लेकिन वह डरे हुए नहीं हैं।
अक्षत ने कहा, "थोड़ी चिंता जरूर है। पिछले महीने कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई, तो हमारी फिल्म 'कालाकांडी' से काफी उम्मीदें जुड़ी हुई है। ये उम्मीदें मुझे डराती नहीं हैं, लेकिन वे मुझे थोड़ी घबराहट व चिंता महसूस कराती हैं।"
फिल्म 'कालाकांडी' एक ऐसे शख्स (सैफ अली खान) के बारे में हैं, जिसे पता चलता है कि वह दुनिया में कुछ दिनों का ही मेहमान है, कैसे वह अपने बाकी दिनों का उपयोग करता है, यह फिल्म में दिखाया गया है।
उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए मुश्किल भरा समय रहा है। 'कालाकांडी' को बनाना आसान नहीं था। अब यह अनुराग कश्यप की 'मुक्केबाज' और विक्रम भट्ट की '1921' के साथ रिलीज हो रही है। मेरे पास डरने का कारण है, लेकिन मैं डरा हुआ नहीं हूं। हम जो कर सकते थे, वो हमने किया। अब हमारे पास ज्यादा कुछ करने के लिए नहीं है।"
ऐसा नहीं है कि 12 जनवरी को सैफ अली खान की यह इकलौती रिलीज फिल्म आ रही है। उनकी सफलता को रोकने के लिए निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म 'मुक्काबाज' और विक्रम भट्ट निर्देशित '1921' का प्रदर्शन होने जा रहा है। 'मुक्काबाज' को कुछ फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया गया था, जहां इसने खासी वाहवाही पायी है, वहीं दूसरी ओर '1921' हॉरर फिल्म है। हालांकि इन दोनों फिल्मों का जोनर बिलकुल अलग है। लेकिन फिर भी यह दोनों फिल्में 'कालाकांडी' की सफलता में बाधक हो सकती हैं। कालाकांडी के ट्रेलर ने दर्शकों में सैफ अली खान को फिर से चर्चित करने में कामयाबी प्राप्त कर ली है। वैसे बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि सैफ अली खान की यह फिल्म उनके गिरते हुए करियर को संभालने का काम करेगी। यदि फिल्म ने पहले वीकेंड में 35 करोड तक का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली तो निश्चित तौर पर यह फिल्म अपनी लागत निकालने के साथ-साथ मुनाफा कमाने में सफल होगी।