इस सुपरहिट फिल्म के सीक्वल में काम करना चाहती हैं दीपिका, जगी सीक्वल की उम्मीदें

गत वर्ष अभिनेता रणवीर सिंह के साथ विवाह बंधन में बंधी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण आगामी मार्च माह में अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘छपाक’ की शूटिंग शुरू करने जा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार करेंगी जिन्होंने गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ‘राजी’ के जरिये तहलका मचाया था। इस फिल्म ने अकेले आलिया भट्ट के बेहतरीन अभिनय की बदौलत 100 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने एक साक्षात्कार में इस बात का जिक्र किया है कि उन्हें 2019 में क्या-क्या करना है। उनका कहना है कि मेंटल हैल्थ पर काम जारी रहेगा। इसके बाद मैं अपने माता-पिता और बहन के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहूंगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने वाद्य यंत्र सीखने की इच्छा जाहिर की है। उनका कहना है कि मैं हर वर्ष यह सोचती हूं कि मैं किसी न किसी वाद्य यंत्र को बजाना सीखूंगी लेकिन ऐसा हो नहीं पाता है। किन्तु इस वर्ष मैं पियानो या गिटार बजाना जरूर सीखूंगी।

एक तरफ जहाँ वे संगीतमय वाद्य यंत्र सीखने की इच्छा रखती हैं वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि उनकी इच्छा है कि वे गत वर्ष प्रदर्शित हुई आयुष्मान खुराना की सुपरहिट फिल्म ‘अंधाधुन’ के सीक्वल में काम करें। ज्ञातव्य है कि आयुष्मान खुराना की इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को निर्देशक श्रीराम राघवन ने बनाया था, जो अपनी थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। आयुष्मान खुराना के साथ इस फिल्म में तब्बू और राधिका आप्टे ने काम किया था। दीपिका पादुकोण के इसके सीक्वल में काम करने की इच्छा को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि श्रीराम राघवन इसकी पटकथा को आगे बढाते हुए इसके दूसरे भाग की कल्पना करें, जिसमें दीपिका पादुकोण के लिए कोई ऐसी भूमिका निकले जो उन पर सूट करती हो। अब देखने के बात यह है कि क्या राघवन दीपिका की इच्छा को पूरा करने के लिए इस फिल्म का सीक्वल प्लान करते हैं या नहीं।