पठान फिल्म लगे तो थिएटर फूंक दो, अयोध्या में दीपिका की 'भगवा बिकिनी' का विरोध

बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' अपने पहले गाने 'बेशर्म रंग' के रिलीज के साथ ही विवादों में आ गई है। पूरे देश में फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही हैं। दरअसल, 'बेशर्म रंग' सॉन्ग में दीपिका पादुकोण केसरी रंग की बिकिनी पहनकर थिरकती दिखीं। ये बात कुछ संगठनों को रास नहीं आई। इसके बाद हर तरफ फिल्म को लेकर बवाल शुरू हो गया है। फिल्म का अयोध्या के संत समाज में विरोध किया है। हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने कहा कि जिस थिएटर में यह फिल्म लगे उसे फूंक दो। दुष्टों के साथ दुष्टता का आचरण ही करना चाहिए।

महंत राजूदास ने कहा, 'बॉलीवुड-हॉलीवुड लगातार इस प्रयास में रहता है कि किसी प्रकार से सनातन धर्म, संस्कृति का मजाक उड़ाए। हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जाए। साधु-संतों का रंग, राष्ट्र का रंग, देश का रंग, सनातन संस्कृति का रंग भगवे का जिस तरह से पठान मूवी में अपमान किया गया है। यह बहुत दुखद है।'

उन्होंने आगे कहा, 'शाहरुख एक बार नहीं, बल्कि कई बार ऐसे सनातम धर्म संस्कृति का मजाक उड़ाते हैं। अभी देखिए, क्या जरूरत थी दीपिका को भगवा वस्त्र में बिकिनी पहनकर नंगा प्रदर्शन करने की या आस्था को ठेस पहुंचाने की। मैं दर्शकों से ऐसी मूवी का बहिष्कार करने को कहता हूं। जिस थिएटर में यह पिक्चर लगे उसे फूंक दो। नहीं फूंकोगे तो ये मानने वाले नहीं हैं। जैसे को तैसा करना पड़ता है। दुष्टों के साथ जब तक दुष्टतापूर्ण व्यवहार नहीं करोगे, तो इसके ऊपर आप कंट्रोल नहीं लगा सकते हैं।'