ज्ञातव्य है कि संजय लीला भंसाली निर्देशित पद्मावती उर्फ पद्मावत आगामी 25 जनवरी को अक्षय कुमार की पैडमैन के सामने प्रदर्शन होने जा रही है। इस टकराव ने एक बार फिर से गत रईस और काबिल के मध्य हुए टकराव की याद दिला दी है। दोनों फिल्में अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए शुक्रवार के स्थान पर गुरुवार 25 जनवरी को प्रदर्शित हो रही है, जिससे उन्हें चार दिन का वीकेंड मिल सके। 26 जनवरी शुक्रवार को राष्ट्रीय अवकाश है, 27 जनवरी को शनिवार और 28 जनवरी को रविवार है। इन चार दिनों में सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ती है और फिल्म सुपर हिट हो जाती है।
यह तय है कि पद्मावती के सामने होने पर अक्षय कुमार की पैडमैन को बॉक्स ऑफिस पर खासा खामियाजा उठाना पडेगा। 'पैडमैन' से निर्माता निर्देशक को उम्मीद थी कि यह 150 करोड़ के आंकडे को पार कर जाएगी लेकिन जब से 'पद्मावती' की घोषणा हुई है तब से उनकी उम्मीद आधी रह गई है। इसका एक मजबूत आधार भी है। महंगाई के इस दौर में दर्शक एक साथ दो फिल्मों को देखना वहन नहीं कर सकता। वो उस फिल्म को देखना पसन्द करेगा जिसके प्रति उसके परिवार का लगाव होगा। पैडमैन और पद्मावती के मुकाबले में दर्शक पद्मावती को पहले नम्बर पर देखना पसन्द करेंगे। इस बात के चलते अक्षय कुमार की फिल्म का व्यवसाय कम होगा। अब बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि पैडमैन 60 से 70 करोड का कारोबार करने में कामयाब होगी।