तमाम विवाद और विरोध के बीच देश भर में पद्मावत आज 25 जनवरी को रिलीज हो गई है। हालांकि कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां स्थिति न सिर्फ चिंताजनक है, बल्कि फिल्म रिलीज न हो पाने की कगार तक पहुंच चुकी है। मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से फैसला लिया है कि वो राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और गोवा में फिल्म रिलीज नहीं करेंगे। वही फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। कुछ क्रिटिक्स ने इसे संजय लीला भंसाली की सबसे बेहतरीन फिल्म बताया है। साथ ही ये भी कहा गया है कि फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जो राजपूतों की भावनाओं को ठेस पहुंचाए। फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर ने जबरदस्त एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीत लिया। इस फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 28-30 करोड़ मिलने की उम्मीद है। वैसे तो यह आँकड़ा 45 करोड़ से ऊपर जा सकता था, बशर्ते फिल्म राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और हरियाणा में प्रदर्शित हो जाती। पद्मावत अपने पहले दिन से ही अनुमानित आँकड़ों को प्राप्त करने में सफल हो जाती है तो यह संजय लीला भंसाली निर्देशित पिछली फिल्मों के रिकॉर्ड को तोडऩे में सफल हो जाएगी।
वही हाल ही में दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया। एक फैन ने पूछा कि आपके लिए फिल्म में सबसे ज्यादा मुश्किल था। इसके जवाब में दीपिका ने बताया कि जौहर का सीन करना। यह मेरे लिए सबसे स्पेशल और चैलेंजिंग भी था। ऐसे सीन को शूट करना पूरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन पलों में से एक है। राजपूत महिलाओं के ग्रुप के साथ जलती आग की ओर जौहर के लिए बढ़ना, ये सब रोमांचित करने वाला था। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 2 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। उनकी अन्तिम प्रदर्शित फिल्म संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी थी, जो 2015 में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। ‘पद्मावत’ में भी दीपिका पादुकोण की खूबसूरती और उनके अभिनय के चर्चे हो रहे हैं। फिल्म समीक्षकों ने उनकी अदाकारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। संजय लीला भंसाली ने अपनी ओर दीपिका को बेहद खूबसूरती के साथ पेश किया है।
फिल्म के तीन महत्त्वपूर्ण किरदार — अलाउद्दीन खिलजी, पद्मावती और राव राजा रतन सिंह —हैं, इनकी भूमिकाएँ रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर ने अभिनीत की हैं। इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं है कि इन तीनों ने अपनी-अपनी भूमिकाओं सशक्तता के साथ परदे पर जीवंत किया है। विशेष रूप से रणवीर सिंह अपनी अदाकारी से अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को बड़े परदे पर जीवंत करने में कामयाब रहे हैं। उनके हिस्से में आए कुछ दृश्य ऐसे हैं जहाँ वे बेहद खंूखार दिखते हैं। उनके अभिनय की सफलता में सहायक रहा है उनका मेकअप, जिसके लिए भंसाली की तारीफ करेंगे जो उन्होंने सोचा है।
बता दें कि 'पद्मावत' तमाम विरोध और प्रदर्शन के बाद आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा के साथ ये फिल्म देशभर के 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। फिल्म का विरोध कर रही करणी सेना ने आज देशव्यापी बंद का ऐलान किया है। विरोध के चलते गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गोवा में सिनेमाघर मालिकों ने फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया है।