बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लिए 2018 कुछ खास रहा है। एक ही फिल्म ‘पद्मावत’ के जरिये दीपिका पादुकोण ने ऐसा धमाका किया कि पूरे वर्ष चर्चा में रही। रानी पद्मावती का किरदार उन्होंने पूरी तरह से डूब कर निभाया और यह उनके करियर की यादगार फिल्म बनी। तमाम विरोध के बावजूद यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म का कुछ राज्यों में प्रदर्शन नहीं हुआ इसके बावजूद इसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड का कारोबार किया। यह इस वर्ष की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी। शाहिद और रणवीर सिंह जैसे अभिनेता होने के बावजूद फिल्म देखने के बाद दीपिका ही याद रहती हैं।
एक तरफ जहाँ उन्होंने परदे पर ‘पद्मिनी’ को साकार किया वहीं दूसरी ओर उन्हें वास्तविक जिन्दगी में भी ‘पद्मिनी’ बनने का सौभाग्य मिला। पिछले 6 साल से अपने सह अभिनेता रणवीर सिंह के प्रेम में दीवानी हुई इस ‘पद्मिनी’ ने नवम्बर माह में उनके साथ विवाह किया। शादी के बाद अब उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस खोला है जिसके अन्तर्गत वे पहली फिल्म ‘छपाक’ के नाम से मेघना गुलजार के निर्देशन में बना रही हैं। इस फिल्म में वे स्वयं लक्ष्मी अग्रवाल का किरदार निभायेंगी, जिन पर किसी सिरफिरे ने तेजाब डाल दिया था।
वहीं 2019 की शुरुआत भी दीपिका पादुकोण ने एक दिलचस्प खबर के साथ की है। उन्होंने अपनी लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट्स पर बताया कि कैसे उनके नाम से अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में डोसा मिल रहा है। इस डोसे की कीमत 10 डॉलर रखी गई है। भारतीय करेंसी में इस डोसे की कीमत मौजूदा रेट के हिसाब से करीब 700 रूपये बनती है।
वैसे देश में भी दीपिका पादुकोण के नाम पर मेन्यू तैयार किया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर एक फैन ने दीपिका पादुकोण को टैग करते हुए लिखा है कि पुणे में उनके नाम पर एक परांठा थाली मिल रही है। इस पर दीपिका पादुकोण ने खूब हंसने वाला रिएक्शन पोस्ट किया है। फिलहाल बॉलीवुड की ये टॉप एक्ट्रेस रणवीर सिंह के साथ अपने हनीमून पर हैं। हालांकि उनके डेस्टिनेशन का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों अमेरिका में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं। इसी बीच रणवीर सिंह की लेटेस्ट रिलीज सिंबा हिट हो गई है और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर गई है। वहीं उनकी अगली फिल्म गली बॉय के पोस्टर भी नए साल पर सामने आए हैं।