पिछले कुछ दिनों से मीडिया में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अभिनीत और अद्र्ध निर्देशित फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ के समाचार प्रकाशित हो रहे हैं। इन दिनों में ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म से जुड़े सितारों के पोस्टर जारी किए हैं। यह फिल्म आगामी वर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में धूम मचाने की तैयारी में है। हालांकि यह सोलो रिलीज नहीं होगी, क्योंकि इसके सामने इमरान हाशमी की ‘चीट इंडिया’ और ऋतिक रोशन अभिनीत आनन्द कुमार की बायोपिक ‘सुपर 30’ भी हैं। इन दो फिल्मों से टकराव के बावजूद कंगना की यह फिल्म न सिर्फ चर्चाओं में है बल्कि दर्शकों का इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्र्रेज नजर आ रहा है। बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि यह फिल्म पहले दिन बड़ी ओपनिंग लेते हुए 11-12 करोड़ का कारोबार करने में सफल होगी।
अपनी घोषणा के समय से ही लगातार ये फिल्म चर्चा में बनी हुई है। बीते दिनों ही फिल्म के निर्माताओं ने कंगना रनौत, अंकिता लोखंडे, अतुल कुलकर्णी और जीशू सेनगुप्ता के लुक को रिवील किया था। और आज इस फिल्म में गुलाम गौस खान की भूमिका निभा रहे वरिष्ठ अभिनेता डैनी डेंनजोगप्पा (Danny Denzongpa) का लुक जारी किया गया है।
जाने माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर डैनी के ‘गुलाम गौस खान’ वाले लुक को साझा किया है। सामने आई तस्वीर में डैनी घोड़े पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही उनके आसपास मौजूद लोग भागते हुए नजर आ रहे हैं। इस दृश्य से साफ झलक रहा है कि फिल्म का यह कोई महत्त्वपूर्ण दृश्य है जिसमें अफरा-तफरी नजर आ रही है और डैनी कोई सूचना लेकर लक्ष्मीबाई के पास तेजी से जा रहे हैं।
ज्ञातव्य है कि गुलास गौस खान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे, जोकि खट्टर खान परिवार से ताल्लुक रखते थे। वह रानी लक्ष्मी बाई के सेनापति थे और मुख्य सलाहकार थे। रानी लक्ष्मी बाई उन्हें प्यार से गौस बाबा बुलाया करती थी। इस फिल्म में दो बेहतरीन अदाकारों कंगना रनौत और डैनी को एक साथ परदे पर देखना वाकई दिलचस्प होगा। उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों के मध्य फिल्माये गए दृश्य असरकारक व संवाद प्रभावशाली होंगे।
फिल्म के निर्माता कमल जैन के बीते दिनों ही डीएनए को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि, ‘गौस खान के किरदार के लिए डैनी हमारी पहली पसंद थे। इस रोल के लिए हमें और किसी को अप्रोच करने की जरूरत नहीं थी। वह इस किरदार के लिए फिट हैं और उन्होंने शानदार परफॉर्मेंस दी है।’
इसी के साथ अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा था कि, ‘हमारी फिल्म एक बड़े स्तर पर बनी है और उसमें वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल हुआ है। भगवान की दया से हमारा डैडलाइन अब कंट्रोल में है। यह एक शानदार अनुभव था। 25 जनवरी के बाद, एक छोटा सा ब्रेक लेकर कहीं बाहर जाऊंगी क्योंकि इस फिल्म में मैंने काफी लम्बे समय तक काम किया है।’
इस फिल्म का निर्देशन दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध निर्देशक कृष ने किया है, लेकिन फिल्मांकन के दौरान कंगना रनौत की अत्यधिक दखलंदाजी के कारण उन्होंने स्वयं ही फिल्म से किनारा कर लिया, जिसके बाद इस फिल्म के निर्माताओं ने कंगना रनौत को फिल्म के निर्देशन की बागडोर सौंप दी। हालांकि कंगना का कहना है कि फिल्म के टाइटल में बतौर निर्देशक कृष का ही नाम जाएगा।