तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर की लड़ाई में कूदा यह कोरियोग्राफर, कहा - ऐसा कभी कुछ हुआ ही नहीं था...

बॉलीवुड Bollywood एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता Tanushree Dutta ने नाना पाटेकर Nana Patekar के ऊपर आरोप लगाया है कि साल 2008 फिल्म हॉर्न ओके प्लीज' में शूटिंग के दौरान उन्होंने मेरे साथ बदतमीजी करने की कोशिश की, जिसकी वजह से उन्हें इस प्रोजेक्ट से हाथ भी धोना पड़ा। वो फिल्म में एक आइटम नम्बर कर रही थीं, जिसकी शूटिंग के दौरान नाना उनको लगातार गलत तरह से छूने की कोशिश कर रहे थे। हाल ही में जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में तनुश्री दत्ता ने फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर यौन उत्पीड़न का खुलासा किया। एक्ट्रेस ने नाना पाटेकर पर संगीन आरोप लगाए, साथ ही सेट पर अपने ऊपर हुए हमले का भी खुलासा किया। 10 साल पुराने इस मामले को याद करते हुए तनुश्री कहती हैं, "नाना पाटेकर के बारे में हर कोई जानता है। उनका बर्ताव औरतों के प्रति अपमानजनक रहा है। इंडस्ट्री के लोग उनके बारे में सब जानते हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस के साथ मार-पीट, छेड़छाड़ की है। औरतों के प्रति उनका व्यवहार हमेशा क्रूर रहा है, लेकिन किसी भी पब्लिकेशन ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं लिखा।"

तनुश्री ने अपने इंटरव्यू में बताया कि, ‘जिस गाने के लिए मैं शूटिंग करने वाली थी, नाना उसका हिस्सा भी नहीं थे। उसके बावजूद भी वो सेट पर आ जाते थे। जब कोरियोग्राफर मुझे स्टेप बता रहे होते थे तो वो बीच में आ जाते थे और मेरा हाथ पकड़ने लगते थे। मैं जब उनसे परेशान हो गई तो मैंने इसकी शिकायत फिल्म के प्रोड्यूसर से की, जिसके बाद मुझे प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा।’

अपने बयान में तनुश्री दत्ता ने जाने-माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का भी नाम लिया और बताया 'हॉर्न ओके प्लीज' के दौरान उनके साथ जो कुछ भी हुआ उसमें गणेश आचार्य का भी हाथ था। वो भी खड़े-खड़े तमाशा देखते रहे लेकिन मदद करने आगे नहीं आए।

तनुश्री के बयान के बाद गणेश आचार्य मीडिया में आए हैं और उन्होंने नाना पाटेकर का सपोर्ट किया है। गणेश आचार्य ने नेटवर्क 18 से बात करते हुए बताया है, ‘पहली बात तो यह कि ये मामला काफी पुराना है और मुझे अच्छी तरह से ध्यान भी नहीं है। जहां तक मुझे याद है ये एक डूइट सॉन्ग था। उस दिन कुछ तो हुआ था जिस कारण शूटिंग 3-4 घंटे के लिए रोकनी पड़ी थी। कलाकारों के बीच कुछ मिसअंडरस्टैंडिंग हुई थी लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि वैसा कुछ नहीं हुआ था जो बताया जा रहा हैं। यह गलत बयान है कि नाना जी ने किसी पॉलिटिकल पार्टी के कार्यकर्ताओं को सेट पर बुला लिया था। ऐसा कभी कुछ हुआ ही नहीं था।’

नाना पाटेकर पर बात करते हुए गणेश आचार्य ने कहा है कि, ‘वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं, वो ऐसा कुछ कर ही नहीं सकते हैं। वो लोगों की काफी मदद करते हैं, इंडस्ट्री में न जाने कितने कलाकार हैं जिनके ऊपर नाना के अहसान हैं।’ एक तरह से देखा जाए तो गणेश आचार्य ने तनुश्री दत्ता के बयानों को बेबुनियाद बता दिया है।