आखिर ऐसा क्या हुआ जो अपनी ही फिल्म 'साहब बीवी गैंगस्‍टर-3' देख कर फूट-फूट कर रोई चित्रांगदा!

27 जुलाई को रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त और चित्रांगदा की फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर-३ को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला है। बता दे, इस फिल्म के पहले दोनों पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन किया था। पहले पार्ट में जिमी शेरगिल, रणदीप हुड्डा के साथ माही गिल मुख्य भूमिका में थीं। वहीं दूसरे पार्ट में इरफान खान अहम रोल में थे। ऐसे में जब इस फिल्म का तीसरा पार्ट आया तो लोगों को काफी उम्मीदें थीं। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने एक हफ्ते में करीब 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है, लेकिन इसके बाद से फिल्म सुर्खियों में आ गई है।

खबरों की मानें तो फिल्म देखने के बाद चित्रांगदा फिल्म में अपने रोल में की गई छेड़छाड़ को देख कर निराश हो गई हैं। रिपोर्ट आ रही हैं कि दरअसल फिल्‍म की ऐसी एडिटिंग की गई कि पूरी फिल्‍म में सिर्फ माही गिल का ही किरदार सबसे ज्‍यादा नजर आ रहा था, जबकि इसके चलते बाकी किरदार पूरी तरह छिप गए।

दरअसल, फिल्म देखने के बाद चित्रांगदा की फिल्म मेकर्स से ये शिकायत है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान किए गए उनके काम को फिल्म में पूरा नहीं दिखाया गया है। चित्रा ने जब पूरी कास्ट के साथ फिल्म देखी तो वो अपने रोल के साथ की गई छेड़छाड़ को देख निराश और हैरान रह गईं और रोने लगीं।

माही गिल के चक्‍कर में काटा चिंत्रांगदा का रोल

फिल्‍म के सेट के सूत्रों की मानें तो 'साहब बीवी गेंस्‍टर 3' की दूसरी हीरोइन चिंत्रांगदा सिंह का आधे से ज्‍यादा रोल सिर्फ माही गिल के चक्‍कर में काट दिया गया। दरअसल एंटरटेनमेंट साइट बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट ने फिल्‍म से जुड़े सूत्रों के हवाले से खबर दी है, 'हम नहीं जानते कि असल में चक्‍कर क्‍या था, लेकिन निर्देशक (तिग्‍मांशू धूलिया) पूरी तरह माही गिल के किरदार के प्रभाव में था और यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके ही किरदार पर पूरा फोकस होने के चक्‍कर में बाकियों के किरदार कम हो गए। इसमें सबसे ज्‍यादा किरदार चित्रांगदा का काटा गया जो संजय दत्त के अपोजिट इस फिल्‍म में थीं।'

चित्रांगदा का मौत का सीन भी काटा

- इस रिपोर्ट के अनुसार फिल्‍म की एडिटिंग के दौरान चित्रांगदा का रोल सबसे ज्‍यादा काटा गया। संभवत: चित्रांगदा को आखिरी समय तक फिल्‍म की फाइनल एडिटिंग नहीं दिखाई गई थी।
- सूत्र ने बताया, 'जब चित्रांगदा ने पूरी टीम के साथ आखिर में यह फिल्‍म देखी तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे।
- वह विश्‍वास ही नहीं कर पाई थी कि उनके रोल के साथ ये क्‍या किया गया है। यहां तक कि फिल्‍म में उनके किरदार का परिचय कराने वाला सीक्‍वेंस भी काट दिया गया था।
- क्‍लाइमैक्‍स में चित्रांगदा की मौत का सीन भी काट दिया गया। चित्रांगदा ने इस फिल्‍म के लिए 30 दिन की शूटिंग की थी लेकिन जब उन्‍होंने इस फिल्‍म में अपना बचा हुआ रोल देखा तो वह रो पड़ी।'
दरअसल चित्रांगदा इस फिल्‍म में अपना किरदार कटने से काफी आहत हुईं क्‍योंकि वह तीन साल बाद इंडस्‍ट्री में दमदार कमबैक चाहती थीं और इसीलिए उन्‍होंने 'बाबुमोशाय बंदूकबाज' को भी छोड़ दिया था। अब चित्रांगदा सैफ अली खान के साथ फिल्‍म 'बाजार' में नजर आने वाली हैं।