'संजू' फिल्म की जबरदस्त सफलता से इन दिनों कपूर खानदान फूला नहीं समा रहा। रणबीर कपूर की चारों तरफ हो रही वाह वाही से ऋषि कपूर गदगद हैं। बेटे की हो रही तारीफ सुनकर ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया पर ऐसी बात कह दी जिसे जानकर रणबीर कपूर भी इमोशनल हो जाएंगे। ऋषि कपूर ने ट्वीट किया - 'मेरा एयरक्राफ्ट 40 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा है। चीयर्स रणबीर, तुम्हें नहीं पता तुम्हारें पेरेंट्स को तुम पर कितना गर्व है। शुक्रिया,और भी अच्छा काम करो।' आपको बता दें, रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' ने महज तीन में 177.35 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ ही रणबीर को बॉक्स ऑफिस का नया 'बादशाह' कहा जाए तो बिल्कुल भी ज्यादा नहीं होगा।
ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट की वजह से हमेशा लाइम लाइट में रहते हैं। फिल्म रिलीज के पहले दिन भी यानी कि शुक्रवार को ऋषि कपूर ने संजू फिल्म से जुडा़ ट्वीट किया था जिसने काफी सुर्खियां बटोरी थी। ऋषि कपूर ने एक पुरानी तस्वीर को ट्वीट करके लिखा - 'इस फिल्म को ये 4 लोग कई साल से प्रमोट कर रहे हैं। आप सभी का शुक्रिया।' ऋषि कपूर द्वारा शेयर की गई फोटो में बॉलीवुड के चार दिगग्ज एक्टर्स हैं जो हाथ में पोस्टर पकड़े हुए हैं जिस पर लिखा है 'संजू'। शेयर की हुई फोटो में जिन एक्टर्स की फोटो है वह अजय देवगन, सैफ अली खान, सलमान खान और अक्षय कुमार हैं। दरअसल, यह फोटो उस वक्त की है जब संजय दत्त को 1993 बम्बई ब्लॉस्ट में गिरफ्तार कर लिया गया था। उस वक्त सिनेमाजगत के कई एक्टर्स संजय दत्त के समर्थन में उतरे थे।