बॉलीवुड कि चांदनी और मिस हवाहवाई का दुबई में अकस्मात निधन हो गया। जिसकी वजह से पूरा देश अचंभा हो गया। क्योंकि श्री देवी अपने समय की एक ऐसी अदाकारा थी जो मेल एक्टर्स को टक्कर देती थी। श्रीदेवी की मौत कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुई। इसी तरह बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज कि मौत अचानक आये हार्ट अटैक से हुई हैं। जिससे बॉलीवुड ने कई दिग्गज कलाकारों को खोया हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको कुछ ऐसे दिग्गज कलाकारों के बारे में जिनकी मौत भी हार्ट अटैक से हुई।
* ओमपुरी 66 साल की उम्र में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ओमपुरी ने 6 जनवरी 2017 को दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट बताया गया था। हालांकि बाद में ख़बर आयी थी कि उनके सिर पर गहरी चोट के कारण उनकी मौत हो गयी।
* देव आनंद बॉलीवुड के एवरग्रीन सुपरस्टार देवआनंद ने 88 साल की उम्र में 4 दिसंबर 2011 को दुनिया छोड़ दी। पद्म भूषण और दादासाहेब फाल्के से सम्मानित देव आनंद की मौत हार्ट फेल होने की वजह से हुयी।
* फारूख शेख ‘शतरंज के खिलाड़ी’, ‘चश्मे बद्दूर’ जैसी फिल्मों से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले फारूख शेख 27 दिसंबर 2013 को ये दुनिया छोड़ के चले गये। उनका भी निधन दुबई में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुआ। उन्होंने साल 2013 में आयी फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में अपनी अंतिम उपस्थिति दर्ज करायी थी।
* रीमा लागू 18 मई 2017 को दुनिया को अलविदा कह दिया था बॉलीवुड में मां के किरदार निभाने वाली रीमा लागू ने। इनकी मौत 59 साल की उम्र में कार्डिएक अरेस्ट की वजह से हुयी। रीमा लागू ने ‘कुछ कुछ होता है’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी फिल्मों में मां का किरदार निभाया था।
* इंदर कुमार 28 जुलाई 2017 को 45 साल के इंदर कुमार कार्डिएक अरेस्ट की वजह से दुनिया छोड़ के चले गये। सलमान की पॉपुलर फिल्म ‘वॉन्टेड’ में सलमान के दोस्त का किरदार निभाने वाले इंदर कुमार ने साल 1996 में आयी फिल्म ‘मासूम’ से बॉलीवुड में डेब्यु किया था।
* देवेन वर्मा बॉलीवुड में कॉमेडी में अपना सिक्का जमाने वाले देवेन वर्मा की भी मौत दिल का दौरा और कि़डनी फेल होने की वजह से हुयी थी। 2 दिसंबर 2014 को देवेन ने अपनी आखिरी सांसें लीं। उन्होंने अंगूर और अंदाज अपना-अपना जैसी फिल्मों में काम किया था।