बॉलीवुड की वो 3 हीरोइन जो चली गई लाइम लाइट से दूर

चका चोंध वाली इंडस्ट्री बॉलीवुड में एक बार जो आ जाता है उसका ये मोह छोड़ने पर भी नही छुट्ता भले ही इस इंडस्ट्री में कितनी ही अनिश्चितता रहती हो। वहीँ बॉलीवुड में कुछ सेलेब्स ऐसे भी है जिन्होंने मानसिक शान्ति के लिए अपनी हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल को बाये बाये कर दिया है। जानिये कौनसे है ऐसी सेलेब्स -

ममता कुलकर्णी

ममता कुलकर्णी कभी 90 के दशक में बॉलीवुड में राज़ करती थी। बाद में इन्होंने इस्लाम कबूल कर लिया और एक ड्रग माफिया से शादी कर ली। बाद में इनकी योगिनी बनाने की भी खबरे आयी थी। इन्होंने एक किताब भी लिखी ` an autobiography of yogini `.

सोफिया हयात

बिग बॉस की प्रतिभागी रही सोफिया हाल ही में नन बन गई और लाइम लाइट की दुनिया को अलविदा कर दिया। सोफ़िया का नाम कभी रोहित शर्मा से भी जोड़ा जाता रहा है।

तनुश्री दत्ता

कभी अपनी बोल्ड अदाओ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली तनुश्री भी बॉलीवुड को बाय बाय करके चलीं गई। कहा गया की तनुश्री आध्यात्मिक हो गई हैं।