बॉलीवुड की दुनिया बहुत बड़ी दुनिया जिसके चाहने वालो की भी कोई कमी नहीं हैं। बॉलीवुड के दीवाने अपने सुपरस्टार के बारे में हर खबर रखना पसंद रखते हैं। जैसे कि उनका फ़िल्मी नाम और रियल नाम। लेकिन आप जैसे चाहने वालों को शायद यह नहीं पता होगा कि बॉलीवुड के कई ऐसे सेलेब्रिटी हैं जो अपने नाम के आगे अपना सरनेम नहीं लगाते हैं। अब कौन है वो सेलेब्रिटी और वो ऐसा क्यों करते हैं आइये हम बताते हैं आपको।
* गोविंदा एक ज़माना था जब गोविंदा की अधिकांश फिल्में हिट हुआ करती थी और लोगों का उनका कॉमिक अंदाज़ बहुत पसंद था। अपनी एक्टिंग से सबके दिलो में पहचान बनाने वाले गोविंदा का पूरा नाम गोविंदा आहूजा है यू तो इनके सरनेम हटाने की कोई खास वजह नही है कहा जाता है बस इन्होने अपने नाम को सिंपल बनाने की लिए सरनेम को छुपा कर रखा। अब इसके अलावा भी कोई वजह है तो वो तो बस गोविंदा ही जानते होंगे।
* आसिन आमिर की ये हीरोइन अब फिल्मों से दूर है और शादी करके सेटल हो चुकी हैं। हाल ही में वो मां भी बनी हैं । फिल्म गजनी से अपनी पहचान बनाने वाली असिन का पूरा नाम असिन थोट्टूमकल है जानकरी के अनुसार असिन का कहना था की लोग उनके सरनेम को सही तरह नही बोल पाते है इसलिए उन्हें हटाना पड़ा। वाकई उनका सरनेम काफी कठिन है, अच्छा हुआ जो उन्होंने इसे हटा लिया।
* रेखा 60 की उम्र में भी अपनी खूबसूरती और स्टाइल से आज की हीरोइनों को ज़बर्दस्त टक्कर देनी वाली सदाबहार अभिनेत्री रेखा का असली नाम भी कम ही लोग जानते हैं। अपने ज़माने की इस मशहूर अभिनेत्री का पूरी नाम है भानुरेखा गणेशन।
* काजोल बॉलीवुड की सिमरन यानी काजोल ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज किया। खासतौर पर शाहरुख के साथ जब भी इनकी जोड़ी फिल्म में नज़र आई फिल्म हिट रही। इस दिलकश अदाकारा का पूरा काजोल मुखर्जी है अपने परिवार से अलगाव के चलते उन्होने अपना सरनेम हटा लिया। अजय देवगन से शादी के बाद काजोल काजोल देवगन बन गईं, मगर फिर भी वो सरनेम नहीं लगाती हैं।
* तब्बू 40 की उम्र पार कर चुकी तब्बू ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्म दी है इनका पूरा नाम तब्बसुम हाशमी है अपने नाम छोटा करने सरनेम हो हटा दिया।
* शान अपनी आवाज से सबको अपना दीवाना बनाने वाले शान का का पूरा नाम शान्तनु मुखर्जी है इन्होने अपना सरनेम हटाने के साथ ही अपने नाम को भी छोटा कर दिया है आज इनकी आवाज का हर कोई दीवाना है।