यौन रोग इरेक्टाइल डिस्फंक्शन (उत्तेजना ह्रास) पर आधारित आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' ने आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को आज सिद्धार्थ रॉय कपूर, आर माधवन, आयुष्मन और उनकी पत्नी, कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबरा, जैकी भगनानी, डायना पेंटी, रिचा चड्ढा, आनंद एल राय, भूमि पेडनेकर, अश्विनी अय्यर तिवारी, उपेन पटेल, ओमंग कुमार और विद्या बालन सहित बॉलीवुड की कई हस्तियों ने देखा।
फिल्म की स्क्रीनिंग पर मौजूद रहीं विद्या ने कहा, "यह बहुत शानदार फिल्म थी हम बहुत हंसे। आयुष्मान, भूमि और सभी कलाकारों का काम शानदार था। हर किसी को इस फिल्म को देखना चाहिए।"
माधवन ने कहा, "यह सुपरहिट फिल्म थी। हमने बहुत आनंद लिया। मुझे लगता है कि आनंद राय और इरोस का संयोजन बहुत अच्छा है। यह तमिल फिल्म का रीमेक थी, लेकिन यह उससे भी बेहतर है। आयुष्मान और भूमि का काम शानदार है।"
यह बातें जो इस फिल्म को बनाती है खास - फिल्म का डायरेक्शन अच्छा है और आर एस प्रसन्ना ने कहीं से भी यह लगने नहीं दिया कि यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है। फिल्म का बैकग्राउंड, कैमरा वर्क और साथ ही लोकेशन अच्छे हैं जो कि कहानी के संग पूरी तरीके से न्याय करते हैं।
- हितेश कवालिया के लिखे हुए डायलॉग बहुत ही उम्दा है जो आपको हंसने पर विवश करते हैं और साथ ही साथ एक बहुत ही अहम बात हंसते खेलते हुए कह जाते हैं। अलीबाबा और 40 चोर की कहानी तो आपने सुनी होगी लेकिन फिल्म देखने के बाद जब भी अलीबाबा और 40 चोर का जिक्र होगा आपको शुभ मंगल सावधान फिल्म जरूर याद रहेगी।
- आयुष्मान खुराना ने अच्छा अभिनय किया है इसी के साथ-साथ भूमि पेडनेकर भी सहज अभिनय करती हुई नजर आती है। सीमा पाहवा और बाकी जितने भी किरदार थे उन्होंने बहुत ही उम्दा एक्टिंग की है।
- फिल्म का संगीत अच्छा है और खास तौर पर सैया सैया और कान्हा वाला गाना अच्छा है, बाकी गाने भी ठीक-ठाक हैं।