बॉलीवुड में गत दिन अभिनेता बोमन ईरानी ने दो बड़े कदम उठाए हैं। उनका पहला बड़ा कदम रहा अपने प्रोडक्शन हाउस की घाषणा करना और उसके लोगो का अनावरण अमिताभ बच्चन ने करवाना। इसके अतिरिक्त उनका दूसरा बड़ा कदम रहा है निर्देशक ओमंग कुमार की फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी को साइन करना जिसमें वे एक अहम् भूमिका निभाते नजर आएंगे।
अभिनेता बोमन ईरानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही आगामी फिल्म से जुड़ गए हैं। फिल्म में अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय मुख्य भूमिका में हैं। बोमन ने एक बयान में कहा, ‘ऐसी ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनने के लिए चुना जाना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह एक मजबूत टीम है, जिसमें संदीप सिंह (निर्माता), ओमंग कुमार और विवेक आनंद ओबेरॉय शामिल हैं और मैं इनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। यह नववर्ष की शानदार शुरुआत है और मैं इस यादगार सफर के लिए उत्साहित हूं।’ गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में इस फिल्म का पहला पोस्टर 23 भाषाओं में लॉन्च हुआ था। ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ को गुजरात और देशभर में विभिन्न जगहों पर फिल्माया जाएगा। फिल्म में मोदी के एक चाय विक्रेता से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दिखाया जाएगा।
वहीं दूसरी ओर अब तक अपने अभिनय के लिए विशिष्ट पहचान बना चुके बोमन ईरानी ने अब प्रोडक्शन में कदम रखा है। उन्होंने गुरुवार को अपना प्रोडक्शन हाउस ‘ईरानी मूवीटोन’ लांच किया। अमिताभ बच्चन ने कम्पनी के लोगों का अनावरण किया। इस प्रोग्राम के लिए बर्डमैन के स्क्रिप्ट राइटर एजेक्जेंडर डिनेलरिस को भी भारत आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर बोमन ईरानी ने कहा, ‘सिनेमा में बहुत कुछ बदल रहा है। मैं बस यह सुनिश्चित करना चाहता हूँ कि यह उद्योग जिस बुनियाद पर टिका है वह दिन प्रतिदिन मजबूत होती जाए।’