सलमान खान इन दिनों जहाँ अपनी फिल्मों को लेकर चर्चित हैं, वहीं दूसरी ओर वे बॉबी देओल को बॉलीवुड में फिर से स्थापित करने को लेकर चर्चाओं में हैं। वे बॉबी के लिए खुलकर निर्माताओं से सहयोग मांग रहे हैं। एक दृष्टि से तो यह बहुत ही अच्छी बात है कि कोई सितारा अपने साथी सितारों के लिए काम मांग रहा है। सलमान खान के कहने पर बॉबी देओल को चार बड़ी फिल्में इस वर्ष एक साथ मिली हैं जो इस वर्ष और आगामी वर्ष प्रदर्शित होंगी। अपनी शुरूआत से बॉबी देओल कभी बेहद सफल सितारे नहीं रहे हैं। उन्हें फिल्में अपने पिता और भाई के नाम पर मिलती रहीं लेकिन लगातार असफलता के चलते वे फिल्म उद्योग से एक दशक बाहर रहे। गत वर्ष के अन्त में धर्मेन्द्र के साथ हुई सलमान खान की मुलाकात ने उनके करियर में उफान ला दिया है।
इस वक्त बॉबी जहाँ सलमान खान के साथ रेस-3 की शूटिंग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हें साजिद नाडियाडवाला ने भारत की पहली 3डी कॉमेडी फिल्म हाउसफुल-4 के लिए साइन किया है। सलमान खान ने उन्हें हर वो फिल्म दिलवाने का प्रयास कर रहे हैं, जिनकी सफलता का उन्हें विश्वास है। रेस-3, हाउसफुल-4 के बाद वे अपनी दो फिल्मों ‘भारत’ और ‘किक-2’ में भी बॉबी को फिट करने का प्रयास कर रहे हैं। इन दोनों फिल्मों के निर्माताओं को सलमान खान ने बॉबी को लेने के लिए कहा है और पूरी उम्मीद है वे इन फिल्मों का हिस्सा होंगे। इसके अतिरिक्त बॉबी देओल अपने घरेलू बैनर की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में अपने पिता और भाई के साथ नजर आने वाले हैं। यह फिल्म भी इसी वर्ष प्रदर्शित होने जा रही है।
पाँच बड़ी फिल्मों के जरिये बॉबी देओल एक बार फिर से स्वयं को बॉलीवुड में स्थापित करने में सफल हो सकते हैं बशर्ते कि वे अपने सपाट चेहरे पर अभिनय के भाव पैदा करने में सफल हों। उनकी पहली पारी पर गौर किया जाए तो एक भी ऐसी फिल्म याद नहीं आती, जो बॉबी के अभिनय के लिए जानी जाती हो।
रेस-3 जहाँ एक्शन से भरपूर फिल्म है, वहीं यमला पगला दीवाना फिर से और हाउसफुल-4 कॉमेडी जॉनर की फिल्में हैं जिनमें टाइमिंग की सबसे बड़ी अहमियत होती है। वहीं दूसरी ओर सलमान खान की ‘भारत’ भावनाओं की तीव्रता पर आधारित है, जिसमें प्रेम, प्यार के साथ आपसी रिश्तों का तानाबाना है और ‘किक-2’ पूरी तरह से बेसिर पैर की फिल्म है। इस फिल्म को सलमान खान क्योंकर कर रहे हैं, यह हमारे सोच से बाहर का विषय है।
बॉबी देओल के करियर को पूरी तरह से सलमान खान उभार दिया है जब सब कुछ बॉबी के हाथ में है। यदि वे इन फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों और समीक्षकों को प्रभावित करने में सफल रहे तो निश्चित रूप से उन्हें उनकी दूसरी पारी में और कई फिल्में करने को मिल सकती हैं। ऐसा नहीं हो पाता है तो फिर उनके करियर को कोई नहीं बचा सकता है यहाँ तक कि सलमान खान भी। सारा दारोमदार अब बॉबी और उनके दर्शकों पर निर्भर करता है।