टीवी से आगे यूट्यूबर्स, प्रचार के लिए साथ आ रहे बडे सितारे

बॉलीवुड के सुपर सितारे शाहरुख खान हाल ही में यूट्यूब के एक वीडियो में भुवन बाम के साथ नजर आए। किंग खान यहाँ फिल्म प्रमोशन के लिए आए थे। भुवन के चैनल बीबी की वाइन्स के एक करोड 16 लाख सब्सक्राइबर हैं। शाहरुख के साथ वाले इस वीडियो को अब तक एक करोड 50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बडे फिल्म सितारों के लिए अब पब्लिसिटी के लिए यूट्यूब स्टार्स का साथ लेना ट्रेंड बन चुका है।

चौंकाने वाला तथ्य यह भी है कि यूट्यूब के इन सितारों को हॉलीवुड की फिल्मों के प्रमोशन के लिए भी बुलाया जा रहा है। यूट्यूब चैनल कैरीमिनाती के अजय नागर को हॉलीवुड फिल्म मिशन इंपासिबल-6 के प्रमोशन इवेंट में पेरिस बुलाया गया था। यूट्यूबर आशाषी चंचलानी को भी फिल्म एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर के प्रमोशन इवेंट में बुलाया गया।

ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि यूट्यूब ने फिल्मों के प्रचार के मामले में टीवी को भी पीछे छोड दिया है। ऑरमैक्स इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार किसी फिल्म की पहले दिन की कमाई पर 40 फीसदी तक असर यूट्यूब और फेसबुक पर हुए प्रचार का होता है। इसमें यूट्यूब की हिस्सेदारी 18 प्रतिशत है। यूट्यूब पर सब्सक्रिप्शन और व्यूज के मामले में नए यूट्यूबर्स बडे फिल्मी बैनर के चैनलों की तुलना में तेजी से बढ रहे हैं।