बनेगी एक और ब्लॉकबस्टर, आमिर खान की इस फिल्म के साथ जुड़े राजकुमार हिरानी!

बॉलीवुड Bollywood में चले #MeToo मूवमेंट से कई सारे प्रोजेक्ट में बदलाव किया गया है। 'हाउसफुल 4' और गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म इन सभी में प्रमुख हैं। जहां 'हाउसफुल 4' से डायरेक्टर साजिद खान और फिल्म के एक्टर नाना पाटेकर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, वहीं गुलशन कुमार Gulshan Kumar की बायोपिक फिल्म से डायरेक्टर सुभाष कपूर Subhash Kapoor का पत्ता साफ हो चुका है। खबर थी कि सुभाष कपूर को बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद आमिर खान दोबारा एक बार फिर इस प्रोजेक्ट से जुड़ने की सोच रहे है। ताजा खबरों की मानें तो, गुलशन कुमार बायोपिक की स्क्रिप्ट आमिर खान के दिल के बहुत करीब है और वो इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं। भूषण कुमार और आमिर खान ने इस प्रोजेक्ट को लेकर कई सारी मीटिंग्स की हैं और उन्होंने आमिर खान को दोबारा मना भी लिया है। अब दोनों मिलकर एक नए डायरेक्टर की तलाश कर रहे हैं। अब लगता है कि आमिर खान की तलाश खत्म हो गई है। अगर खबर की बात करे तो बताया जा रहा है कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी, गुलशन कुमार की बायोपिक का डायरेक्शन कर सकते हैं। फिल्म के निर्माताओं ने राजकुमार हिरानी को 'मोगुल' की कहानी सुनाई है, जो उन्हें काफी पसंद भी आई है।

अगर पिंकविला की एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो, ‘प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने राजकुमार हिरानी से मोगुल के डायरेक्शन के लिए बात की है। राजकुमार हिरानी को फिल्म का विषय काफी पसंद आया है, हालांकि अभी तक उन्होंने इस फिल्म के लिए हां नहीं कही है। राजकुमार हिरानी ने जवाब देने के लिए भूषण कुमार से थोड़ा वक्त मांगा है।’ वैसे हम आपको बता दें अगर राजकुमार हिरानी 'मोगुल' के डायरेक्शन के लिए हां कह देते हैं तो यह तीसरा मौका होगा जब आमिर खान और वो साथ में काम करेंगे। इससे पहले दोनों ने '3 इडियट्स' और 'पीके' के लिए हाथ मिलाया था और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुईं थी। हमें पूरा भरोसा है कि अगर आमिर खान और राजकुमार हिरानी 'मोगुल' के लिए साथ आते हैं तो यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बम्पर कमाई करेगी।

पहली बार आमिर खान के साथ काम करेगी सोनाक्षी सिन्हा

वही यह खबर भी आ रही है कि भूषण कुमार ने अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा Sonakshi Sinha से अपने पिता की बायोपिक के लिए लेकर चर्चा की है। सोनाक्षी का किरदार फिल्म में छोटा जरूर है लेकिन दमदार है, जिस कारण उन्होंने इसे करने के लिए हां कह दी है। जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान भी हो सकता है। ऐसा कहा जा सकता है कि 8 साल बाद ही सही लेकिन सोनाक्षी सिन्हा और आमिर खान हाथ मिलाने जा रहे हैं।

अक्षय कुमार को किया था साइन

भूषण कुमार ने अक्षय कुमार को फिल्म के लिए साइन किया था। फिल्म के पोस्टर के साथ घोषणा भी की गई थी। लेकिन अक्षय को अपनी फीस और फिल्म की कहानी से दिक्कत थी और ये बात वो भूषण को बता चुके थे। लेकिन भूषण इसे इग्नोर कर रहे थे। इसलिए साइन करने के बाद भी अक्षय ने फिल्म छोड़ दी। अक्षय फीस के पैसे भी लौटा चुके हैं।