अमाला पॉल ने वाराणसी में शुरू की अजय देवगन की फिल्म 'भोला' की शूटिंग, करण जौहर ने बताई बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने की वजह

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म'भोला'की शूटिंग के अंतिम चरण को पूरा करने के लिए इन दिनों जी जान से लगे हुए हैं। तमिल की सुपरहिट फिल्म'कैथी'की इस रीमेक को उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि में बनाया है।फिल्म की शूटिंग का अगला शेड्यूल वाराणसी में शुरू हो चुका है। फिल्म में एक अहम किरदार निभा रहीं अभिनेत्री अमला पॉल ने पुलिस कमिश्नरेट के सामने से अपनी एक फोटो भी साझा की है।

अजय देवगन नेफिल्म'भोला'कीघोषणा करते हुए कहा था,‘मैं तमिल फिल्म'कैथी'का हिंदी रीमेक कर रहा हूं। मैं इस फिल्म में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं।’फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर भी वह पत्रकारों से मिले थे और फिल्म के थ्रीडी टीजर को लेकर मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से वह काफी उत्साहित भी दिखे। अजय देवगन की फिल्म‘दृश्यम 2’अब भी सिनेमाघरों में कमाल दिखा रही है।गोवा के विजय सालगांवकर के रूप में बड़े परदे पर दोबारा धमाल मचाने के बाद अभिनेता अजय देवगन अब उत्तर प्रदेश के भोला बनकर परदे पर कमाल दिखाने वाले हैं। भोला फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अजय देवगन ने ‘शिवाय’,‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’का संपादन कर चुके धर्मेंद्र शर्मा को दी हैं।

करण जौहर ने गिनवाई बॉलीवुड की खामियां

इस साल बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया हैं। ऐसे में अब करण जौहर ने इस पर रिएक्ट किया है। एक ओर निर्देशक ने बॉलीवुड की खामियां गिनवाई हैं, तो दूसरी ओर खुद को भी इसके लिए जिम्मेदार बताया है। दरअसल, करण जौहर एक यूट्यूब चैनल के साथ राउंड टेबल में अन्य सेलेब्स के साथ इंडस्ट्री को लेकर बातचीत कर रहे थे।

इस दौरान करण जौहर ने कहा, 'मुझे लगता है कि सबसे बड़ी समस्या यह है कि हम हिंदी सिनेमा की मेनस्ट्रीम इंडस्ट्री से आते हैं और इसमें मैं भी शामिल हूं,जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी नहीं है जो बाकी सिनेमा और पैनल के पास है। वह है दृढ़ विश्वास। हम हमेशा से ही जो चलने लगता है उसपर ही ध्यान देने लगते हैं। हमारे पास 70 के दशक में सलीम-जावेद थे, जो ओरिजनल थे। ऐसे में हमने कई बेहतरीन काम देखे।'

करण जौहर ने कहा, '80 के दशक में अचानक बहुत कुछ हुआ और रीमेक की भरमार आ गई। तभी से कन्विक्शन कम होने लगा और हमने तमिल और तेलुगू की लोकप्रिय हर फिल्म का रीमेक बनाना शुरू कर दिया। 90 के दशक में जबएक लव स्टोरी हम आपके हैं कौन हिट हुई, तो हम उस ओर मुड़ गए। मेरे सहित सभी ने प्यार के उस रथ पर कूदने का फैसला किया और शाहरुख खान को बनाया। फिर 2001 में लगान को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया और हर कोई उस तरह की फिल्में बनाने लगा।'

करण जौहर ने कहा, 'इतना ही नहीं 2010 में जब दबंग ने अच्छा प्रदर्शन किया, तो हमने फिर से उन कमर्शियल फिल्मों को बनाना शुरू कर दिया। यही समस्या है, जहां हम मात खाते हैं और मैं ये खुद के लिए दूसरे से ज्यादा मानता हूं कि हमारी फिल्म में दृढ़ विश्वास की कमी होती है। यही हमें दूसरी इंडस्ट्री से सीखने की जरूरत है।' पूरी बातचीत में करण जौहर का जोर रीमेक न बनाकर ओरिजनल कंटेट दर्शकों को देने पर था।