नेहा धूपिया की शादी की खबर आते ही वायरल होने लगा यह भोजपुरी गाना, 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर अनिल कपूर की बेटी और एक्‍ट्रेस सोनम कपूर और आंनद आहूजा की शादी सुर्खियों में हैं वही अब बॉलीवुड एक्‍ट्रेस नेहा धूपिया की शादी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लग गई है। नेहा धूपिया 'मिस इंडिया' का खिताब जीत चुकी हैं। 'तुम्‍हारी सुलु', 'करीब करीब सिंगल', 'जूली', 'क्‍या कूल हैं हम' जैसी कई फिल्‍मों में नजर आ चुकी एक्‍ट्रेस नेहा धूपिया ने एक्‍टर अंगद बेदी से शादी कर ली है। दिल्ली में एक गुरुद्वारा में आनंद कारज हुआ। अंगद बेदी, नेहा धूपिया के बेस्ट फ्रेंड भी हैं और काफी समय से साथ-साथ देखे जा रहे थे।

करण ने इस कपल का फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी स्‍पेशल दोस्‍त नेहा धूपिया, जिसे में बहुत प्‍यार करता हूं, ने टैलेंटिड और जेंटलमैंन अंगद बेदी से शादी कर ली है। मैं इन दोनों को तक प्‍यार की दुआएं देता हूं।' दिलचस्प बात ये है कि नेहा की शादी के बाद एक भोजपुरी गाना भी वायरल होने लगा। अब आप कहेंगे शादी और भोजपुरी गाने में क्या कनेक्शन है। दरअसल, इस गाने का नाम है ‘हम बोल तानी तोर नेहा धूपिया’ है। यह गाना पिछले साल अक्टूबर को वेब म्यूजिक द्वारा यूट्यूब पर रिलीज किया गया था और अब तक इस गाने को कुल 6,058,269 बार देखा जा चुका है।

‘हम बोल तानी तोर नेहा धूपिया’

भोजपुरी फिल्मी जगत में सानिया मिर्जा से लेकर सचिन तेंदुलकर और स्पाइडर मैन के नाम तक के गाने बन चुके हैं। बता दें, ‘हम बोल तानी तोर नेहा धूपिया’ गाने को भोजपुरी सिंगर विशाल गगन ने गाया है। इस गाने में एक लड़की अपने प्रेमी को कॉल करती है और उसे कहती है कि उसने अपनी मां के मोबाइल से कॉल किया, क्योंकि उसके मोबाइल में बैलेंस नहीं है। वह अपने प्रेमी से कहती है कि वह उसकी नेहा धूपिया है, तो 30 रुपये उसके मोबाइल में बैलेंस डाल दे।

कौन हैं पति अंगद बेदी

- अंगद का जन्म 6 फरवरी 1983 को पचंडीगढ़ में हुआ था।

- अंगद की प्रारंभिक शिक्षा चंडीगढ़ से हुई। आगे की पढ़ाई सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली से की।

- अंगद ने अपने कैरियर की शुरुआत मॉडलिंग से की, फिर मॉडलिंग छोड़ एक्टिंग में रूचि दिखाई।

- अंगद बेदी ने रेमो डीसूजा की 'फालतू' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

- अंगद टीवी पर खतरों के खिलाड़ी और 24 जैसी सीरीज में भी नजर आ चुके हैं।

- अंगद बेदी ने एक कुकिंग शो ‘कुक ना कहो’ में भी भाग लिया था। इसके अलावा उन्होंने एक रियलिटी टेलीविजन शो ‘Emotional Atyachar’ को भी होस्ट किया था।

-अंगद बेदी ने कई हिन्दी फिल्मों में काम किया है जैसे – फालतू (2011), उंगली (2014), पिंक (2016), डियर जिंदगी (2016), टाइगर जिंदा है (2016), इनसाइड एज (2017) और सूरमा (2018) आदि।

- अंगद बेदी के परिवार में पिता बिशन सिंह बेदी हैं, जो एक क्रिकेटर थे और इन्होंने दो शादियां की हैं।

- अंगद बेदी की एक छोटी बहन नेहा बेदी और एक सौतेली बहन गिल्लिंदर सिंह और सौतेले बेटे का नाम गवासिंदर सिंह बेदी है।