गत वर्ष चीन में आमिर खान की फिल्म दंगल ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के साथ ही हिन्दी फिल्मों को वहाँ पर लोकप्रिय बनाने में अहम् भूमिका निभाई थी। इस वर्ष चीन में अब तक तीन हिन्दी फिल्मों सीक्रेट सुपरस्टार, बजरंगी भाईजान और हिन्दी मीडियम (अप्रैल में प्रदर्शन) हो चुका है। इन फिल्मों की सफलता ने चीन को बड़े बाजार के रूप में उभारा है।
अब जो समाचार प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार इस वर्ष चीन में भारत की ओर से प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘बाहुबली-2’ है। इसके प्रदर्शन का रास्ता सुगम किया जा रहा है। चीनी सरकार ने इस फिल्म के प्रदर्शन की इजाजत दे दी है। हालांकि अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि यह वहाँ पर कब प्रदर्शित होगी।
ज्ञातव्य है कि बाहुबली-2 भारत की पहली ऐसी फिल्म रही है जिसने वैश्विक स्तर पर 2000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इस फिल्म के हिन्दी वर्जन ने 550 करोड़ का कारोबार करके नया इतिहास लिखा था। ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली-2’ के लेखक के.विजयेन्द्र प्रसाद और निर्देशक एस.एस. राजामौली हैं। इस फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राम्या, तमन्ना, राणा डग्गुबत्ती, सतपाल ने मुख्य भूमिकाएँ अभिनीत की हैं।