पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे की फिल्म 'अंधाधुन' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है। फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में 15 करोड़ का कारोबार का कारोबार कर लिया है। फिल्म ने रविवार को सबसे ज्यादा 7.20 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म का ये कारोबार तब है जबकि 'सुई धागा' और 'लवयात्री' भी बॉक्स आॅफिस पर चल रही हैं।
तरण आदर्श फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर ट्विट करते हुए लिखा है कि 'अंधाधुन ने भी इस साल रिलीज हुई कई सारी कंटेट बेस्ड फिल्मों की ही तरह वीकेंड पर अच्छी कमाई की है। फिल्म के लिए शनिवार का दिन शुक्रवार के मुकाबले ज्यादा अच्छा रहा, जबकि रविवार का दिन शनिवार से भी ज्यादा बढ़िया था। स्ट्रांग माउथ पब्लिसिटी के दम पर फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया और अब फिल्म को यही गति वीकडेज में भी बनाए रखनी होगी। फिल्म ने शुक्रवार को 2.70 करोड़, शनिवार को 5.10 करोड़ और रविवार को 7.20 करोड़ का कारोबार किया। टोटल कलेक्शन 15 करोड़। शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को 88.89 फीसदी की ग्रोथ और रविवार को शनिवार के मुकाबले 41.18 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली। शानदार ट्रेंडिंग'
बता दे, 'अंधाधुन' का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। श्रीराम राघवन इससे पहले वरुण धवन के साथ 'बदलापुर' जैसी चर्चित फिल्म लेकर हाजिर हुए थे। 'अंधाधुन' को एक्टर्स ही नहीं फिल्म डायरेक्टर्स की ओर से भी शानदार प्रतिक्रिया मिली थी। श्रीराम राघवन की इस थ्रिलर फिल्म की आॅडियंस और क्रिटिक्स ने भी खूब तारीफें की हैं। साल 2018 में 'राजी' और 'स्त्री' जैसी कंटेट बेस्ड फिल्मों ने शानदार कमाई की है। ऐसे में 'अंधाधुन' से भी अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है।
बता दें कि इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक अंधे पियानो प्लेयर की भूमिका अदा की है। फिल्म की कहानी एक मर्डर के इर्द-गिर्द बेहद दिलचस्प ढंग से बुनी गई है।