'धड़क' देखने के बाद आशुतोष राणा ने जाह्नवी को लेकर बोली ये बात कहा- 'उनके पास श्रीदेवी वाला चार्म नहीं है'

श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क 20 जुलाई को रिलीज़ हो चुकी है। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों की मिले जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस की कसौटी पर एकदम खरी उतरी है। बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के मामले में 'धड़क' ने बॉक्स ऑफिस पर 8.71 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग दी है। यह शानदार आंकड़ा है। 'धड़क' के साथ ही जहां जाह्नवी और ईशान की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही हैं वहीं जाह्नवी के ऑनस्क्रीन पिता आशुतोष राणा ने जाह्नवी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में नकारात्मक भूमिका निभा रहे आशुतोष राणा ने जाह्नवी की एक्टिंग पर ऐसा बयान दिया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक आशुतोण राणा ने कहा - 'मेरे अनुभव के आधार पर कहूं तो एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि वह श्रीदेवी की बेटी हैं। पहले दिन से ऐसा लगने लगा था कि वह बहुत महान कलाकार बनने जा रही हैं। उनके पास श्रीदेवी वाला चार्म नहीं है और न ही कभी उन्होंने इसे पाने की कोशिश की है।'

इसके साथ ही आशुतोष राणा ने कहा- 'मैंने जाह्नवी के साथ काम करके खूब एन्जॉय किया। जाह्नवी काम को लेकर बहुत प्रोफेशनल है और काम पर बहुत ध्यान रखती हैं। उनकी समझदारी बताती है कि वह पैदाइशी एक्टर हैं।'

आपको बता दें, 'धड़क' फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है। 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक है। 'सैराट' का बजट 4 करोड़ था जबकि 'धड़क' का बजट 50 करोड़ है। फिल्म की शुरुआत तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी रही है अब देखना यह दिलचस्प होगा कि 'धड़क' 'सैराट' जैसा जादू बिखेरने में कामयाब होगी या फिर नहीं।