क्या मजबूरी में बनाएंगे रोहित ‘गोलमाल-5’, इस सितारे की बात से तो ऐसा ही लगता है

गत वर्ष के अन्तिम शुक्रवार को निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म ‘सिम्बा (Simmba) ’ का प्रदर्शन हुआ जिसने बॉक्स ऑफिस पर व्यापक सफलता प्राप्त करते हुए रोहित की सर्वाधिक कमाई वाली फिल्म होने का खिताब अपने नाम किया। इस फिल्म की सफलता के बाद से ही रोहित शेट्टी की अगली फिल्म को लेकर बहुत सी बातें सामने आने लगीं। इनमें रोहित की गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म की भी चर्चा हो रही थी। फिलहाल तो रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ अपनी अगली फिल्म ‘वीर सूर्यवंशी’ को लेकर चर्चाओं में हैं जिसकी शूटिंग वे अप्रैल माह में शुरू करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वे इसे इस वर्ष क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित करेंगे।

इस फिल्म के बाद वे कौन सी फिल्म बनाएंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है लेकिन उनकी सफल फ्रेंचाइजी ‘गोलमाल (Golmaal)’ के अगले भाग को लेकर अभिनेता अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने बड़ी बात कह दी है। अरशद वारसी की गत सप्ताह 18 जनवरी को सौरभ शुक्ला के निर्देशन में बनी ‘फ्रॉड सैंया’ का प्रदर्शन हुआ था जो असफल हो गई है। हाल ही में उन्होंने एक न्यूज एजेंसी को बताया है कि रोहित शेट्टी गोलमाल सीरीज की अगली फिल्म बनाने के लिए पूरी तरह से बाध्य हैं।

अभिनेता अरशद वारसी का कहना है कि ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइजी की 5वीं फिल्म नहीं बनाने का कोई कारण ही नहीं बनता और निर्देशक रोहित शेट्टी फिल्म बनाने के लिए बाध्य हैं। न्यूज एजेंसी द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या ‘गोलमाल-5’ बनेगी तो अरशद ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऐसा होगा. . .मुझे एक तरह से ऐसा महसूस होता है कि रोहित शेट्टी एक प्रकार से ‘गोलमाल’ बनाने के लिए बाध्य हैं। देश में हर कोई चाहता है कि वह ‘गोलमाल-5’ बनाए। ‘गोलमाल’ फ्रेंचाइज मजेदार और प्यारा है।

ज्ञातव्य है कि फ्रॉड सैंया के बाद अरशद वारसी की आगामी फिल्म ‘टोटल धमाल’ है जिसमें वे अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और जावेद जाफरी के साथ नजर आने वाले हैं। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी यह ‘धमाल’ सीरीज की 3री फिल्म है जिसमें वे लगातार जावेद जाफरी के साथ नजर आ रहे हैं। इस तीसरी फिल्म में संजय दत्त नजर नहीं आएंगे। उनके स्थान पर इंद्र कुमार ने इस फिल्म के साथ अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित को जोड़ा है। उनका कहना है कि इस सीरीज की 4थी फिल्म में संजय दत्त जरूर दिखाई देंगे और साथ ही अजय देवगन अब इस सीरीज की हर फिल्म में नजर आएंगे। अजय न सिर्फ अभिनेता के तौर पर अपितु निर्माता के तौर पर भी इससे जुड़े रहेंगे।