भारत में शुरू हुए #MeToo कैंपेन के तहत बॉलीवुड या टीवी इंडस्ट्री की कई जानी मानी हस्तियों पर यौन शोषण के आरोप लगे है। कुछ सेलेब्स पीड़ित महिलाओं के पक्ष में आए तो कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बताने लगे। पूरे समाज में इस कैंपेन को लेकर अलग-अलग तरह की राय देखने को मिली। इस बीच म्यूजिक के मास्टर ए.आर.रहमान ने सोमवार को ट्वीट कर इस बारे में बात की।
रहमान ने लिखा, "पिछले कुछ दिनों से #MeToo मूवमेंट को देख रहा हूं। कुछ नामों ने मुझे हैरान कर दिया, फिर चाहे वो पीड़ित हों या दोषी। मैं हमारी इंडस्ट्री को साफ और महिलाओं के लिए सम्मानजनक देखना पसंद करूंगा। भगवान आगे बढ़कर आपबीती सुनाने वाली पीड़ित महिलाओं को और ताकत दे।"
महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने का मकसद रखने वाली अपनी टीम के बारे में उन्होंने लिखा, "मेरे हर काम में मैं और मेरी टीम ये सुनिश्चित करते हैं कि सभी को अपना बेस्ट परफॉर्म करने के लिए अच्छा क्रिएटिव स्पेस मिले। ताकि सभी आगे बढ़ें और सफल हो सकें।" भले ही वह इस मूवमेंट और पीड़िताओं के सपोर्ट में दिखे, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के गलत इस्तेमाल के प्रति सतर्क रहने की भी बात की। उन्होंने लिखा, "सोशल मीडिया पीड़ितों को बोलने की आजादी देती है। हमें ये नई इंटरनेट न्याय व्यवस्था बनाने में सतर्कता बरतनी चाहिए।" रहमान के मुताबिक, इस माध्यम का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है।
तनुश्री ने राखी सावंत पर किया मानहानि का केस, मांगे 10 करोड़ रुपये#MeToo कैंपेन के तहत बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता मशहूर एक्टर नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। हालाकि इन आरोपों को नाना पाटेकर ने सरासर झूठ बताया है। ट्विंकल खन्ना, ऋचा चड्डा, स्वरा भास्कर, फरहान अख्तर ऐसे नामों की लंबी लिस्ट है जिन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया और तनुश्री का साथ भी दिया लेकिन बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत इस मामले में तनुश्री पर उंगली उठा थी। एक इंटरव्यू में राखी ने तनुश्री पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया और जमकर गालियां भी थी। राखी की इस बात से नाराज तनुश्री ने राखी पर मानहानि का केस दर्ज कराया है। इसके साथ ही दस करोड़ रुपए की मांग भी की है।