'सब बढ़िया है' कहते हुए दमदार कहानी के साथ लौटे वरुण और अनुष्का, 'सुई धागा' का ट्रेलर हुआ रिलीज

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म स्वरोजगार की कहानी कहती हुई नजर आ रही है। लंबे समय से चर्चा में रही इस फिल्म का वरुण और अनुष्का के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए मेकर्स ने ट्रेलर को रिलीज कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर बेहद मजेदार है और वरुण और अनुष्का भी साथ में कमाल के नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में पहली दफा अनुष्का शर्मा और वरुण धवन साथ में काम कर रहे हैं। फिल्म में वरुण और अनुष्का के किरदार इस दफा ग्लैमरस न होकर देसी हैं। ट्रेलर में वरुण धवन के एक सिलाई मशीन की दुकान में काम करने से लेकर अपना बिजनेस डालने तक हर एक झलक देखने को मिल रही है।

ट्रेलर को देखकर तो यही लग रहा है कि सिल्वर स्क्रीन पर एक दफा फिर से छोटे शहर की दमदार कहानी लौट रही है। ‘सुई धागा’ की कहानी मौजी (वरुण धवन) और ममता (अनुष्का शर्मा) के इर्द-गिर्द घूमती है। मौजी एक दिन अपने मालिक के रोजमर्रे के ताने से परेशान होकर नौकरी छोड़कर अपना पुश्तैनी काम करने का फैसला करता है और यह काम है कपड़े सिलने का। यहीं से फिल्म स्वरोजगार की कहानी बयां करती है। मौजी न केवल धीरे-धीरे अपने कारोबार को बढ़ाता है, बल्कि अपना खुद का ब्रांड भी खड़ा कर लेता है, जो ‘मेड इन इंडिया’ है।

वरुण धवन का अंदाज भी इस फिल्म में बदला हुआ नजर आ रहा है। अनुष्का ने फिल्म में वरुण की पत्नी का किरदार निभाया है और दोनों की एक्टिंग की झलक इसके ट्रेलर में ही नजर आ रही है। फिल्म का निर्देशन ‘दम लगा के हईसा’ के डायरेक्टर शरत कटारिया ने ही किया है और इसको यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

बता दें कि वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अपनी इस फिल्म का 40 दिन तक प्रमोशन करेंगे। खबर है कि वरुण धवन और अनुष्का शर्मा इस फिल्म के प्रमोशन के लिए खास तैयारी कर रहे हैं। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो यह दोनों स्टार इस फिल्म का हर शहर और हर गांव में प्रमोशन करेंगे। अनुष्का और वरुण फिल्म के प्रमोशन के दौरान संबंधित शहर के शिल्प और कौशल विकास से जुड़ी चीजों के बारे में भी वहां के लोगों को जागरूक करेंगे।

इसके लिए वह अहमदाबाद, दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता, पुणे, जयपुर, चंडीगढ़ और इंदौर सहित करीब 10 शहरों में हर दिन घूम-घूम कर अपनी फिल्म का प्रमोशन भी करेंगे साथ ही शिल्प कौशल और अन्य जरूरत से जुड़ी चीजों के बारें में लोगों को जागरूक भी करेंगे। 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया कर रहे हैं, जबकि मनीष शर्मा फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म यशराज फिल्म के बैनर तले बनाई जा रही है। यह फिल्म 28 सितंबर 2018 को रिलीज होगी।

बहरहाल फिल्म के ट्रेलर को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि बतौर एक्टर वरुण हर नई फिल्म के साथ निखर रहे हैं। इससे पहले वरुण आखिरी दफा शूजित सरकार की फिल्म ‘अक्टूबर’ में नजर आए थे। ‘अक्टूबर’ में अपनी एक्टिंग के लिए खूब तारीफें बटोर चुके वरुण एक बार फिर से अपने काम से लोगों को चौंकाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।