यश राज बैनर के तले बन रही वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म सुई धागा 28 सितंबर 2019 रिलीज होगी। वही हाल ही में वरुण धवन ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा मिलिए मौजी और ममता से 28 सितंबर को। नए पोस्टर में अनुष्का और वरुण देसी लुक में नजर आ रहे है। वरुण मूछों में नजर आ रहे हैं तो वहीं अनुष्का की बात करें तो सिंपल सी प्रिंटिड साड़ी, मांग में सिंदुर, हाथों में चूड़ियां और उस पर ढीला-ढाला स्वेटर में अनुष्का को कैप्चर किया गया है। वरुण धवन मूछों में काफी जच रहे हैं। वरुण ने पोलका डॉट की टीशर्ट पहनी हुई है जिसमें वह एकदम देसी लग रहे हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक से वरुण और अनुष्का के फिल्म में किरदार की पूरी झलक मिल रही है, साथ ही दोनों के किरदार का नाम भी सामने आया है। फिल्म में वरुण धवन मौजी और अनुष्का ममता के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म सुई धागा मेक इन इंडिया विषय से संबधित है। फिल्म में लघु उद्योग को लेकर संघर्ष को दिखाया गया है।
इससे पहले भी अनुष्का ने हाथ में सुई धागा पकड़े एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वे कढ़ाई करती हुई नजर आ रही थीं, तो वहीं वरुण सिलाई मशीन के साथ कपड़ा सिलते दिखाई दिए थे। अगर फिल्म की बात करें तो इसे शरत कटारिया डायरेक्ट कर रहे हैं। और फिल्म की कहानी भी उन्हीं के द्वारा लिखी गई है। खबरों की मानें को फिल्म की शूटिंग मध्यप्रदेश में हो रही है। फिल्म को रिलीज होने में भले ही अभी टाइम है, लेकिन दोनों ने फिल्म को अभी से प्रमोट करना शुरू कर दिया। वरुण और अनुष्का पहली बार साथ में काम कर रहे हैं, तो देखना अब ये हैं कि दोनों की जोड़ी और कैमेस्ट्री लोगों को कितनी पसंद आती है।