करियर के 51वें पडाव पर अमिताभ का तमिल फिल्मों में प्रवेश, सूर्या के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

हिन्दी फिल्म उद्योग में आगामी दो सप्ताह बाद अपने करियर के 50 वर्ष पूरे करने जा रहे अभिनेता तमिल फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने गत वर्ष तेलुगु फिल्मों के सितारे चिरंजीवी की फिल्म में भी अहम् भूमिका निभाते हुए तेलुगु फिल्मों में डेब्यू किया था।

बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन आगामी मार्च माह में तमिल फिल्म ‘उयरंदा मनिथन’ (द नोबल मैन) की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन तमिलवानन कर रहे हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ जे.एस.सूर्या भी नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म को गत वर्ष साइन किया था लेकिन शूटिंग इस वर्ष मार्च में शुरू करेंगे। फिल्म निर्माता इस फिल्म को मात्र 40 दिनों के शूटिंग शेड्यूल में पूरा करना चाहते हैं जिसके लिए उन्हें अमिताभ बच्चन का इंतजार करना पड़ा, क्योंकि इससे पहले वे अपनी दूसरी हिन्दी फिल्मों के साथ ही सोनी टीवी के ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में व्यस्त चल रहे थे।

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने नागराज मंजुले के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘झुंड’ की शूटिंग पूरी की है और इन दिनों वे रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे हैं।