6 साल बाद फिर नजर आएंगे अमिताभ और संजय दत्त

बॉक्स आफिस पर अरशद वारसी और प्रियंका चोपड़ा को लेकर दो असफल फिल्में—सहर और चमकू—दे चुके निर्देशक कबीर कौशिक एक बार फिर से निर्देशन की जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वह अपनी चार साल पुरानी कहानी पर फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने संजय दत्त और अमिताभ बच्चन को लेने का मानस बनाया है।

कबीर कौशिक ने आखिरी बार 2012 में सोनू सूद और नसीरुद्दीन शाह के साथ ‘मैक्सिमम’ नाम की फिल्म बनाई थी। बताया जा रहा है कि उनकी अगली फिल्म का नाम ‘शिकागो जंक्शन’ होगा। ये उनकी चार साल पहले प्लान की गई फिल्म है जो किसी वजह से तब शुरू नहीं हो पाई थी। सूत्रों के मुताबिक फिल्म में संजय दत्त को लीड रोल के लिए कास्ट किया गया है और अमिताभ बच्चन से भी एक अहम् रोल के लिए बात की गई है। ये एक थ्रिलर फिल्म होगी। चार साल पहले कौशिक ने अरशद वारसी, नसीरुद्दीन शाह और पंकज कपूर को लेकर ये फिल्म प्लान की थी। बताते हैं कि अरशद वारसी की जगह संजय दत्त को शामिल किया गया है जबकि नसीर और पंकज अब भी फिल्म में बने हुए हैं।

अमिताभ बच्चन और संजय दत्त ने एक साथ लगभग 12 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनकी अन्तिम फिल्म रामगोपाल वर्मा की ‘डिपार्टमेंट’ थी। संजय ने अपनी जेल यात्रा के बाद पिछले साल बॉलीवुड में वापसी की है। हालांकि उनकी वापसी वाली फिल्म ‘भूमि’ गत वर्ष प्रदर्शित होकर असफल करार दे दी गई है। इस वर्ष वे तिग्मांशु धूलिया की फिल्म साहब बीबी और गैंगस्टर-3 के अतिरिक्त तोरबाज में दिखायी देंगे।