अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 15 फरवरी को अपने करियर के 50 वर्ष पूरे करने जा रहे हैं (Amitabh Bachchan 50 Years in Bollywood)। सदी के इस महानायक ने बॉलीवुड के कमोबेश हर बड़े सितारे के साथ काम किया है। आज भी उनको लेकर जिन फिल्मों का निर्माण किया जाता है उसमें उनकी भूमिका केन्द्र में होती है, फिर चाहे दूसरे सितारों के रूप में आमिर खान हो, दीपिका पादुकोण हो, रणबीर कपूर हों या फिर तापसी पन्नू हो। फिल्म की धुरी में अमिताभ ही होते हैं। हमने जिन फिल्मों का ऊपर जिक्र किया है उनमें उन्होंने इन्हीं सितारों के साथ काम किया है। उनकी आने वाले समय में भी कुछ ऐसी फिल्मों का निर्माण हो रहा है जिसमें उनकी भूमिका केन्द्र में है।
वर्ष 2000 में बतौर चरित्र अभिनेता फिल्मों में दिखायी दे रहे अमिताभ बच्चन ने आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में पारी की शुरूआत की। कहने को तो यह पूरी तरह से शाहरुख खान की फिल्म थी लेकिन इस फिल्म में अमिताभ द्वारा निभाया गया नारायण शंकर का किरदार ऐसा था तो फिल्म की धुरी था। पूरी फिल्म उसके इर्द गिर्द थी न कि शाहरुख खान के। शाहरुख खान तो इस फिल्म में सिर्फ खानापूर्ति के तौर पर नायक के रूप में दिखायी दिए थे। इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन ने 2000 में बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था।
ऐसा ही कुछ उनकी फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ को लेकर हुआ था। इस फिल्म में शाहरुख खान और ऋतिक रोशन जैसे सितारे थे लेकिन पूरी फिल्म अमिताभ के किरदार यशवर्धन रायचंद के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म के लिए भी अमिताभ बच्चन को वर्ष 2001 के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामित किया था। यह तो गुजरे दो दशक की बात है लेकिन हाल ही कुछ वर्षों की उनकी फिल्मों को देखा जाए तो हम पाते हैं कि दर्शकों ने चाहे फिल्म को स्वीकार किया हो या नहीं लेकिन फिल्म का कथानक और उनका अभिनय हमेशा दर्शकों की नजरों में अव्वल रहा है।
यदि गत कुछ वर्षों में प्रदर्शित हुई फिल्मों पर नजर डालें तो दिखाई देता है कि उन्हीं को केन्द्र में रखकर फिल्म का कथानक लिखा गया है। ‘सत्याग्रह’, ‘भूतनाथ रिर्टन्स’, ‘पीकू’, ‘शमिताभ’, ‘वजीर’, ‘तीन’, ‘पिंक’, ‘सरकार-3’, ‘102 नॉट आउट’ ऐसी ही फिल्में रहीं हैं जिनमें उनके साथ दूसरे नामी सितारे रहे लेकिन फिल्म के केन्द्र में वही रहे हैं। इस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर उनकी तीन फिल्मों का प्रदर्शन होने की उम्मीद है। यह तीन फिल्में हैं—बदला, ब्रह्मास्त्र और झुंड—इन तीनों फिल्मों को नामी निर्देशक निर्देशित कर रहे हैं। अमिताभ के साथ इन फिल्मों में बड़े सितारे—तापसी पन्नू और रणबीर कपूर आलिया भट्ट—हैं लेकिन फिल्म का कथानक पूरी तरह से अमिताभ को केन्द्र में रखकर लिखा गया है। ‘ब्रह्मास्त्र’ को तीन भागों में बनाया जा रहा है। यह करण जौहर की फिल्म है जिसे अयान मुखर्जी निर्देशित कर रहे हैं।