ब्रिटिश मूल की भारतीय अभिनेत्री आलिया भट्ट गुरुवार को 25 वर्ष की हो गई। भारतीय फिल्मकार महेश भट्ट और ब्रिटिश अभिनेत्री सोनी राजदान की पुत्री आलिया भट्ट को बॉलीवुड में आए 6 वर्ष हो चुके हैं। इतनी कम उम्र और कम समय में उन्होंने बॉलीवुड में अपने लिए जो स्थान बनाया है वह तारीफ-ए-काबिल है।
करण जौहर के बैनर धर्मा प्रोडक्शन से वर्ष 2012 में स्टूडेंट ऑफ द ईयर से अपनी शुरूआत करने वाली आलिया भट्ट अपने करियर की दूसरी फिल्म ‘हाइवे’ से स्वयं को समर्थ अभिनेत्री के तौर पर स्थापित किया। इम्तियाज अली निर्देशित इस फिल्म में उनका जो किरदार था, उसे उन्होंने जिस तरह से परदे पर उतारा वह किसी नई अभिनेत्री के बस का नहीं था। इस फिल्म के बाद बॉलीवुड में उन्हें समर्थ अभिनेत्री के तौर पर पहचाना जाने लगा।
अपने 6 साल के करियर में अब तक मात्र 9 फिल्मों में काम करने वाली आलिया भट्ट की आठ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त की है। इन आठ में दो फिल्मों बद्रीनाथ की दुल्हनिया और 2 स्टेट्स ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार किया है। उनके करियर की एक मात्र असफल फिल्म ‘शानदार’ रही है। करण जौहर के बैनर से शुरूआत करने वाली आलिया ने ज्यादातर फिल्में इसी बैनर तले की हैं।
‘हाईवे’ के बाद ‘उड़ता पंजाब’ उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुई है। इस फिल्म में उन्होंने बिहारी मजदूरन के रूप में अपनी अभिनय क्षमता का एक ऐसा रूप दर्शाया जिसकी उम्मीद बहुत कम नजर आती थी। ऐसा ही कुछ उन्होंने शाहरुख खान के साथ ‘डिअर जिन्दगी’ में किया। इस फिल्म के किसी भी दृश्य में उन्होंने स्वयं पर शाहरुख को हावी नहीं होने दिया। वास्तविकता यह थी कि शाहरुख स्वयं उनके सामने दबे-दबे से नजर आए।
अपने 25वें जन्म पर उन्होंने अपनी दसवीं फिल्म ‘राजी’ की दो झलकियाँ सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर जो भाव नजर आ रहे हैं उससे संकेत मिल रहा है कि यह फिल्म दर्शकों के लिए आलिया का एक और बेहतरीन तोहफा होगा।
छह साल के छोटे से करियर में उन्होंने दो फिल्मफेयर पुरस्कार जीतने में सफलता प्राप्त की है। वे न सिर्फ समर्थ अभिनेत्री हैं अपितु वे एक बेहतरीन गायिका भी हैं। ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में उन्होंने स्वयं पर फिल्माये गए एक गीत को अपनी आवाज दी है। इस गीत को सुनने के बाद ऐसा महसूस नहीं होता कि इसे किसी प्रोफेशनल सिंगर ने नहीं गाया है।
आलिया इन दिनों बुल्गारिया में अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। अपना 25वां जन्म दिन उन्होंने रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी के साथ मिलकर मनाया है।
अपने करियर को संवारने के लिए उन्होंने अपने पिता या उनके बैनर विशेष फिल्म्स का कोई सहयोग नहीं लिया है। उनकी दिली इच्छा है कि वे कभी अपने पिता महेश भट्ट के निर्देशन में काम करें। अब देखने वाली बात यह है कि उनका यह सपना कब पूरा होता है। गत वर्ष उनकी दो फिल्मों आशिकी-3 और सडक़-2 में काम करने की चर्चा थी लेकिन यह सम्भव नहीं हो सका है।