बॉक्स ऑफिस पर गत वर्ष अपने करियर की सर्वाधिक सफल फिल्म ‘सिम्बा’ देने वाले रोहित शेट्टी इन दिनों अक्षय कुमार के साथ अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं। ‘वीर सूर्यवंशी’ के नाम से बनने जा रही इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी और इसे 60 दिनों के लंबे एक ही शेड्यूल में पूरा कर लिया जाएगा। अमूमन अक्षय कुमार अपनी फिल्म के लिए 45 दिन का समय देते हैं लेकिन उन्होंने रोहित को 60 दिन का समय दिया है।
इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि यह फिल्म दक्षिण की सुपर हिट फिल्म ‘थीरन’ का हिन्दी रीमेक है। इस प्रकार के समाचारों को लेकर रोहित शेट्टी काफी अपसेट नजर आने लगे हैं। उन्होंने इस समाचारों का खण्डन करते हुए कहा है कि उनकी फिल्म किसी भी दक्षिण भारतीय फिल्म का रीमेक नहीं है। यह पूरी तरह से ओरिजनल कहानी है और इसका पता दर्शकों को फिल्म देखने के बाद लगेगा।
अपने करियर में ज्यादातर रीमेक फिल्में बनाने में माहिर रोहित शेट्टी की फिल्म को लेकर इस तरह के समाचार आना स्वाभाविक ही हैं। उन्होंने बॉलीवुड को सिंघम और सिम्बा के अतिरिक्त भी रीमेक फिल्में दी हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर जहाँ कहा जा रहा था कि यह ‘थीरन’ का रीमेक है वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा था कि उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ तमिल फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का ही रीमेक है।
रोहित शेट्टी के बयान को तरण आदर्श ने ट्विट के जरिये जारी किया है। जिसमें रोहित शेट्टी ने इन समाचारों को बेबुनियाद बताया है। गौरतलब है कि ‘सूर्यवंशी’ के नाम से बॉलीवुड में इससे पहले भी फिल्म बन चुकी है जिसमें सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इस फिल्म का निर्देशन पुनीत इस्सर ने किया था, जिन्होंने बाद में सलमान खान के साथ ‘गर्व: द प्राइड’ को बनाया था। रोहित शेट्टी को अपनी फिल्म के शीर्षक के लिए बोनी कपूर से मदद मांगनी पड़ी थी, जिनके कहने पर निर्माता विजय गलानी ने अपने पास रजिस्टर्ड इस शीर्षक को रोहित शेट्टी को दिया है।