मैंने अपने पूरे करियर में इतना सारा मेकअप नहीं किया : अक्षय कुमार

साउथ के सुपरस्टार एक्टर रजनीकांत (Rajinikanth) की मोस्ट अवेटेड फिल्म '2.0' (2 point 0) का ट्रेलर आज यानी 3 नवंबर को रिलीज हो गया है। फिल्म का पूरा बजट 543 करोड़ के आस पास बताया जा रहा है, जोकि बहुत ज्यादा हैं। बात दें, फिल्म 2.0 भारत की सबसे महंगी इसलिए भी है, क्योंकि इसमें महंगे VFX का भरपूर इस्तेमाल किया गया है। और तो और यह VFX बेहद एडवांस्ड भी हैं। इसके साथ ही फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन और प्रमोशन में भी काफी पैसा लगाया जाने वाला हैं। 2.0 के ट्रेलर को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में लॉन्च किया गया है। यह साल 2010 में आई फिल्म 'रोबोट' का दूसरा पार्ट है। इस फिल्म में भले ही लीड रोल सुपरस्टार रजनीकांत कर रहे हों, लेकिन विलेन का किरदार निभा रहे बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 'सेंटर ऑफ अट्रैक्शन' होंगे। बात दें, फिल्म में अक्षय कुमार नेगेटिव किरदार हैं। इसके लिए अक्षय फिल्म में खूंखार गेटअप में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार साउथ इंडियन सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। वही ट्रेलर लांच के दौरान अपने लुक पर बात करते हुए अक्षय ने बताया कि '2.0' में अपने किरदार के लिए जितना मेकअप किया, उतना अपनी अब तक की जिंदगी में कभी नहीं किया।

ट्रेलर रिलीज के इस मौके पर यहां फिल्‍म '2.0' की पूरी स्‍टार कास्‍ट नजर आई। यहां तक की कमल हासन और 'बाहुबली' के निर्देशक एस. एस. राजामौली ने भी वीडियो संदेश के माध्‍यम से इस फिल्‍म को सफलताओं की शुभकामनाएं दी। फिल्म के ट्रेलर के बारे में अक्षय ने कहा कि इस फिल्म में काम करना चुनौतीपूर्ण और मजेदार दोनों रहा है। इवेंट का लाइव टेलीकास्‍ट अक्षय ने अपने फेसबुक पेज पर भी किया। अक्षय ने दर्शकों के जोरदार उत्साह के बीच तमिल में अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने तमिल में बोलने के लिए दो घंटे का अभ्यास किया था। अक्षय ने कहा, "मैं शब्दों में अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता। मैं इस अवसर के लिए शंकर सर और लयका प्रोडक्शंस का आभारी हूं। " अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह एक बहुत चुनौतीपूर्ण भूमिका थी। इसके लिए लगभग 4 घंटे का मेकअप करने की जरूरत थी और दूसरा डेढ़ घंटा इसे छुटाने में लगता था। मैंने अपने पूरे करियर में इतना सारा मेकअप नहीं किया। ' यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी।