लम्बे समय से प्रदर्शन का इंतजार करवा रही निर्देशक शंकर की अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रजनीकांत (Rajinikanth) स्टारर फिल्म '2.0' कल यानि 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म का बजट तकरीबन 600 करोड़ बताया जा रहा है. इस फिल्म को हिंदी में करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के तहज रिलीज किया जा रहा है। खास बात ये है कि पूरी फिल्म को 3डी में ही शूट किया गया है। ऐसा करने वाली ये पहली भारतीय फिल्म बन गई है। फिल्म में रजनीकांत-अक्षय कुमार के अलावा, एमी जैक्सन, आदिल हुसैल और सुधांशु पांडे अहम किरदारों में है। वही फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस रुझान सामने आने लग गए है. इनके मुताबिक फिल्म ने कई शहरों में पहले दिन कमाई के रिकॉर्ड बना दिए। भारत के अलावा ओवरसीज के भी आंकड़े सामने आने लगे हैं।
ट्रेड एनेलिस्ट रमेश बाला के मुताबिक फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और न्यूजीलैंड जैसे ओवरसीज मार्केट में पहले दिन जोरदार कमाई की है। इस फिल्म ने ऑस्ट्रेलिया में 35 स्क्रीन पर 59 लाख रुपये, न्यूजीलैंड में 18 स्क्रीन पर 11.11 लाख रुपये की कमाई की है। वहीं अमेरिका में फिल्म ने 258 स्क्रीन पर करीब 1.98 करोड़ रुपये की कमाई की है। बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन की मानें तो हिंदी क्षेत्रों में पहले दिन 25 करोड़ रुपये की कमाई का अनुमान है। हालाकि यह आकडे शुरुआरती है धीरे धीरे इनमे बढोतरी होने की उम्मीद है।
अगर खबरों की माने तो चेन्नई में फिल्म की पहले दिन की कमाई 2.64 करोड़ की हुई है। इसी के साथ फिल्म ने चेन्नई में बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के लिहाज से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले दिन आंध्रप्रदेश में फिल्म की कुल कमाई 18.5 करोड़, कर्नाटक में 8.5 करोड़ रुपये कमाई करने का अनुमान है।
फिल्म को बड़े पैमाने पर कई भाषाओं में डब करके रिलीज किया गया है।
2.0, फिल्म रोबोट का सीक्वल है। फिल्म तकनीकी रूप से काफी स्ट्रॉन्ग मानी जा रही है। फिल्म में अक्षय कुमार ने निगेटिव रोल प्ले किया है। रजनीकांत के अपोजिट एक्ट्रेस एमी जैक्सन हैं। खतरनाक एक्शन से भरपूर फिल्म के विजुअल्स की काफी तारीफ हो रही है।