ब्लॉकबस्टर हुई 2.0, एडवांस बुकिंग से कमाए 150 करोड़, कुल कमाई 500 करोड़

कहा जाता है इंतजार का फल मीठा होता है। यह कहावत आज प्रदर्शित हुई निर्देशक शंकर की साई-फाई फिल्म 2.0 पर पूरी तरह से खरी उतर रही है। इस फिल्म ने प्रदर्शन के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कायम करने शुरू कर दिए हैं। जो समाचार इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को लेकर विभिन्न साइटों पर आ रहे हैं उनके अनुसार इस फिल्म ने अपनी लागत के 600 करोड़ को वसूलने में करीब-करीब कामयाबी प्राप्त कर ली है।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग के जरिए ही 150 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इतनी बड़ी संख्या और धनराशि में किसी फिल्म की एडवांस पहली बार हुई है। इससे पहले निर्देशक एस.एस. राजामौली की फिल्म बाहुबली-2 ने एडवांस बुकिंग के जरिये 55 करोड़ का कारोबार करके इतिहास बनाया था, जिसे रजनीकांत-अक्षय कुमार की 2.0 ने बहुत पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म ने न सिर्फ बाहुबली-2 अपितु बॉलीवुड की नौ अन्य फिल्मों को भी एडवांस बुकिंग के मामले में पीछे छोड़ दिया है, देखे एक नजर फिल्मों की एडवांस बुकिंग पर

दंगल : 24.72 करोड़
ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान : 25.79 करोड़
सयमेव जयते : 16.65 करोड़
गोल्ड : 17.35 करोड़
एवेंजर्स इंफिनिटी : 22.89 करोड़
एक था टाइगर : 16.97
पद्मावत : 15.19 करोड़
संजू : 22 करोड़
रेस 3 : 18 करोड़

ज्ञातव्य है कि संजू ने बॉक्स ऑफिस पर 337 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

बताया जा रहा है कि 2.0 ने एडवांस बुकिंग के साथ अपने अन्य अधिकारों के जरिए 500 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस हिसाब से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई नए कीर्तिमान स्थापित करने में सफल होगी इसमें कोई दोराय नहीं है।