बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से ख्यात अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म ‘गोल्ड’ के प्रदर्शन तिथि में बदलाव कर दिया है। अब यह फिल्म आगामी 15 अगस्त को प्रदर्शित नहीं होगी। कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार ने ऐसा अपनी ही एक और बड़ी मेगा बजट फिल्म 2.0 के चलते किया है जिसकी प्रदर्शन तिथि 15 अगस्त बताई जा रही है।
निर्देशक शंकर की वर्ष 2010 में आई फिल्म रोबोट का सीक्वल 2.0 पिछले डेढ़ वर्ष से प्रदर्शन की राह देख रहा है। यह फिल्म अपने वीएफएक्स कार्य की वजह से प्रदर्शन को तरसती आ रही है। लेकिन अब इस बात की पूरी उम्मीद बंध गई है कि रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन अभिनीत यह फिल्म इस वर्ष 15 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही है।
इस फिल्म की लागत 450 करोड़ रुपये है। इस लागत में निर्देशक एस.एस. राजामौली ने बाहुबली नामक दो फिल्मों का निर्माण कर लिया था। कहा जा रहा है कि रजनीकांत की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 600 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब होगी। इससे देशभर के 5000 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया जाएगा। स्वतंत्र भारत की हॉकी टीम ने 1948 के ओलिम्पिक में पहला स्वर्ण पदक जीता था और इसी को आधार बना कर अक्षय कुमार की ‘गोल्ड’ का निर्माण हो रहा है। इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं जबकि निर्देशन की बागडोर रीमा कागती ने संभाल रखी है। रीमा इससे पहले आमिर खान को लेकर ‘तलाश’ का निर्देशन कर चुकी हैं। सूत्रों के अनुसार अक्षय कुमार ने फिल्म के निर्माताओं से गुजारिश की कि ‘गोल्ड’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी जाए और वे मान गए।