बॉक्स ऑफिस पर पिछले दो सालों में पाँच सौ करोड़ी फिल्में देने वाले अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ औसत फिल्म साबित हो पायी है। लगभग 80 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने अपने प्रदर्शन के 10 दिन में महज 71.90 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। फिल्म की दमदार कहानी और अक्षय की एक्टिंग से कहीं न कहीं लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं और सेनेटरी पैड को लेकर लोगों के बीच जागरुकता भी फैल रही है।
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के माध्यम से दी है। उनके ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर 62 करोड़ 87 लाख रुपए की कमाई की। वहीं फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 9.03 करोड़ की कमाई की है। 'पैडमैन' फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रही थी लेकिन अब इस फिल्म की पकड़ थोड़ी कमजोर होते हुए दिखाई दे रही हैं। यह फिल्म अब तक केवल 71 करोड़ की कमाई कर पाई है। पैडमैन का निर्देशन आर बाल्कि ने किया है। फिल्म को ट्विंकल खन्ना ने प्रोड्यूस किया है। 'पैडमैन' में अक्षय कुमार, राधिका आपटे और सोनम कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।फिल्म में एक गांव की सीधी-साधी महिला के रूप में सबको राधिका खूब जमी हैं। वहीं सोनम कपूर एक सोशल एक्टिविस्ट के रूप में सबको शानदार लगी हैं।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की पिछली 5 फिल्में 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई है। अब अक्षय कुमार की नजर अपनी आगामी फिल्म ‘गोल्ड’ पर है, जो इस वर्ष 15 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही है। वैसे बॉक्स ऑफिस को ‘गोल्ड’ से भी उम्मीदें नहीं हैं क्योंकि यह फिल्म हॉकी खेल पर आधारित है, जिसे देखना दर्शकों को नागवार गुजर सकता है। हॉकी पर आधारित शाहरुख खान की ‘चक दे इंडिया’ बेहतरीन फिल्म रही थी, ‘गोल्ड’ की तुलना उससे जरूर की जाएगी।