इन दिनों चीन को छोडक़र समस्त विश्व में अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म 2.0 से तहलका मचाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को चीन में अपनी फिल्म ‘पैडमैन (Padman)’ की सफलता के लिए पसीना बहना पड़ रहा है। उनकी फिल्म पैडमैन का शुक्रवार को चीन में प्रदर्शन हुआ है लेकिन उसे वहाँ पर कोई बड़ी ओपनिंग नहीं मिल पाई है। यह दूसरा मौका है जब चीन के सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म का प्रदर्शन किया गया है। इससे पहले उनकी ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ को वहाँ पर प्रदर्शित किया गया था, जिसने पहले दिन चीनी बॉक्स ऑफिस 2.35 मिलियन डॉलर का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। जबकि उनकी संदेशात्मक फिल्म ‘पैड मैन’ ने पहले दिन 10 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की है।
आर बाल्की के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार, सोनम कपूर और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म ‘पैड मैन’ इस साल नौ फरवरी को भारत में रिलीज़ हुई थी और तब घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने 10 करोड़ 26 लाख रूपये से ओपनिंग ली थी। भारत में यह फिल्म पहले 26 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही थी, लेकिन अचानक से संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावत’ के प्रदर्शित होने के कारण अक्षय कुमार को अपनी फिल्म दो सप्ताह बाद प्रदर्शित करनी पड़ी। चीन में पहले दिन 1. 52 मिलियन डॉलर यानि 10 करोड़ 93 लाख रूपये की कमाई हुई है।
अक्षय कुमार की यह फिल्म सैनिटरी नैपकिंस के क्षेत्र में क्रांतिकारी आविष्कार करने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिन्दगी से जुड़ी है, जिन्होंने हाइजनिक और सस्ते नैपकिन बनाने वाली मशीन बनाई और फिर उसे लोगों तक पहुंचाने के लिए पसीना भी बहाया। अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना, जिन्हें पत्रकारिता की दुनिया में मिसेज़ फनीबोन्स के नाम से जाना जाता है ने अपनी किताब ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ में अरुणाचलम पर एक अध्याय लिखा था।
ज्ञातव्य है कि अपनी कहानी को परदे पर लाने की अरुणाचलम की कोई इच्छा नहीं थी, लेकिन ट्विंकल खन्ना को उनके इस कार्य ने इतना अधिक प्रभावित किया कि उन्होंने अपने पति अक्षय कुमार को इस पर फिल्म बनाने के लिए बाध्य कर दिया और अक्षय कुमार आर.बाल्की के निर्देशन में इस बॉयोपिक को बनाया और स्वयं ने ही अरुणाचलम की भूमिका अभिनीत की।