अक्षय कुमार Akshay Kumra और मौनी रॉय Mouni Roy की स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ होने वाली फिल्म गोल्ड Gold की 12वें यानि राखी वालें दिन कमाई में जबरदस्त Gold Box Office Collection उछाल देखने को मिला है। ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने कुछ देर पहले ही फिल्म के आंकड़े शेयर किए हैं, फिल्म ‘गोल्ड’ ने अपने 12वें दिन 4.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसको मिलाकर अब फिल्म की पूरी कमाई 99 करोड़ रुपये हो गई है।
जहां ‘गोल्ड’ ने अपने पहले 9 दिनों में 89.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं दूसरे वीकेंड में इसने 9.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अगर आप इन दोनों आंकड़ो को जोड़ दें के ‘गोल्ड’ की पूरी कमाई 99 करोड़ रुपये हो जाती है। तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा है कि ‘गोल्ड’ ने दूसरे वीकेंड में उम्मीद से थोड़ा कम कारोबार किया है लेकिन इसके पहले दिन के आंकड़े चौंकाने वाले थे। फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये का पार होगी।
देखिए फिल्म गोल्ड के हर दिन के आंकड़े:पहले दिन: 25.25 करोड़ रुपये
दूसरे दिन: 8.10 करोड़ रुपये
तीसरे दिन: 10.10 करोड़ रुपये
चौथे दिन: 12.30 करोड़ रुपये
पांचवें दिन: 15.55 करोड़ रुपये
छठे दिन: 4 करोड़ रुपये
सांतवें दिन: 4.60 करोड़ रुपये
आठवें दिन: 6.10 करोड़ रुपये
नवें दिन: 3.30 करोड़ रुपये
दसवें दिन: 1.75 करोड़ रुपये
ग्यारहवें दिन: 3 करोड़ रुपये
बारहवें दिन: 4.75 करोड़ रुपये
आपको बता दें कि ‘गोल्ड’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर ‘सत्यमेव जयते’ जैसी फिल्म भी रिलीज हुई थी, जो सिनेमाघरों में अच्छी कमाई करती आ रही है। उसकी वजह से भी इसके बिजनेस पर थोड़ा प्रभाव पड़ा है। अगर ‘गोल्ड’ को सोलो रिलीज मिली होती तो शायद इसके आंकड़े चौंकाने वाले हो सकते थे। हालांकि बॉक्स ऑफिस भिड़ंत के बाद भी ‘गोल्ड’ ने ठीक-ठाक आंकड़े दर्ज कराए हैं और अक्षय कुमार के सफलता रथ को रफ्तार दी है। पिछले कुछ सालों से अक्षय कुमार ने फ्लॉप फिल्म का मुंह नहीं देखा है और ‘गोल्ड’ के साथ भी उन्होंने यह सिलसिला जारी रखा है।
बता दे, ‘गोल्ड’ मौनी रॉय की पहली बॉलीवुड फिल्म है। इससे पहले वो टीवी की दुनिया में काफी नाम कमा चुकी हैं। मौनी ने ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार की पत्नी मोनोबिना का किरदार निभाया है, जो उन्हें बात-बात पर पीटती रहती है। दर्शकों को अक्षय कुमार और मौनी रॉय के बीच होने वाली यह प्यारी नोंक-झोंक काफी पसंद आ रही है। डायरेक्टर रीमा कागती की ‘गोल्ड’ को मौनी रॉय के सफल डेब्यू के रूप में देखा जा रहा है।