अक्षय कुमार Akshay Kumar और मौनी रॉय Mouni Roy की फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ हुई थी और फिल्म ने इस मौके का भरपूर फायदा भी उठाया है। पहले दिन 25.25 करोड़ का कारोबार करने वाली गोल्ड Gold ने 7 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। पहले वीकेंड में 70 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म में 7वे दिन 4.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। टोटल कमाई की बात की जाये तो इस फिल्म में 80 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। फिल्म की 7 दिनो की कमाई पर एक नज़र डाले तो पहले दिन: 25.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन: 8.10 करोड़ रुपये, तीसरे दिन: 10.10 करोड़ रुपये, चौथे दिन: 12.30 करोड़ रुपये, पांचवे दिन: 15.55 करोड़ रुपये, छठे दिन: 3.85 करोड़ रुपये, सांतवे दिन: 4.85 करोड़ रुपये कर ली है।
बता दें, अक्षय कुमार की 'गोल्ड' को साल 2018 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है, जबकि 'सत्यमेव जयते' 5वीं पोजिशन पर है। 'बागी-2' को पछाड़ 'गोल्ड' ने लिस्ट में तीसरी पोजिशन पर कब्जा किया। मालूम हो कि, 'गोल्ड' एक हॉकी खिलाड़ी के वास्तविक जीवन पर आधारित है, जिसने स्वतंत्र भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल करके भारत का नाम गर्व से ऊपर किया था। इस फिल्म में भारत के लिए पहला गोल्ड का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी की यात्रा को दर्शाया गया है।
बता दे, ‘गोल्ड’ मौनी रॉय की पहली बॉलीवुड फिल्म है। इससे पहले वो टीवी की दुनिया में काफी नाम कमा चुकी हैं। मौनी ने ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार की पत्नी मोनोबिना का किरदार निभाया है, जो उन्हें बात-बात पर पीटती रहती है। दर्शकों को अक्षय कुमार और मौनी रॉय के बीच होने वाली यह प्यारी नोंक-झोंक काफी पसंद आ रही है। डायरेक्टर रीमा कागती की ‘गोल्ड’ को मौनी रॉय के सफल डेब्यू के रूप में देखा जा रहा है।