स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हुई अक्षय कुमार और मौनी रॉय की फिल्म ‘गोल्ड’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जैसे आंकड़े दर्ज कराए थे वैसा दूसरे दिन देखने को नहीं मिला। फिल्म की दूसरे दिन की कमाई उम्मीद से कम रही। ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने कुछ देर पहले ही ट्वीट करके बताया है कि ‘गोल्ड’ ने अपने दूसरे दिन केवल 8 करोड़ रुपये का कारोबार किया है और अब फिल्म की कुल कमाई 33.25 (पहला दिन 25.25 + दूसरा दिन 8 ) करोड़ रुपये हो गई है।
बता दें फिल्म ‘गोल्ड’ की कमाई में दूसरे दिन यह कमी वर्किंग डे के चलते आई है। जहां पहले दिन फिल्म को स्वतंत्रता दिवस का हॉलीडे मिला था, वहीं दूसरा दिन वर्किंग डे था। यही कारण है कि दर्शक उस तादाद में फिल्म के लिए सिनेमाघरों का रुख नहीं कर पाये, जिस तादाद में पहले दिन गए थे।
ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में यह उम्मीद जताई है कि तीसरे दिन से ‘गोल्ड’ फिर अपनी रफ्तार पकड़ लेगी और चौंकाने वाले आंकड़े दर्ज कराने लगेगी। फिल्म की यह ताबड़तोड़ कमाई शनिवार और रविवार को भी जारी रहेगी।
'गोल्ड' फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, विनीत कुमार सिंह, सनी कौशल, अमित साध के अलावा मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं। 'गोल्ड' फिल्म को रीमा कागती ने डायरेक्ट किया है। फिल्म की कहानी आजादी से पहले की है जब भारतीय हॉकी टीम ब्रिटिश इंडिया के लिए खेलती थी। बाद में यही हॉकी टीम किस तरह पहले ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना पूरा करती है, फिल्म में यही दिखाया गया है।