15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार 'Akshay Kumar' की 'गोल्ड Gold' बॉक्स ऑफिस 'Box Office' पर कमाई लगातार जरी है। रिलीज़ के पहले दिन 25.25 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म ने पांच दिनों में 71.30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इस फिल्म की पांचो दिन की कमाई पर एक नज़र डाले तो पहले दिन: 25.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन: 8.10 करोड़ रुपये, तीसरे दिन: 10.10 करोड़ रुपये, चौथे दिन: 12.30 करोड़ रुपये, पांचवे दिन: 15.55 करोड़ रुपये रही है।
'गोल्ड' फिल्म का कुल बजट प्रोडक्शन कास्ट, प्रिंटिंग और एडवरटाइजिंग कास्ट मिलाकर 85 करोड़ बताया जा रहा है। उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म शुरू के पांच दिनों में अपना बजट निकालने में कामयाब हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अगर फिल्म ‘गोल्ड’ की बात की जाए तो इसे पत्रकारों के साथ-साथ दर्शकों से भी खूब प्यार मिल रहा है। हर कोई ‘गोल्ड’ को अक्षय कुमार के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक करार दे रहा है। ‘गोल्ड’ में अक्षय कुमार ने तपन दास नाम के एक बंगाली इंसान का किरदार निभाया है, जो भारतीय हॉकी टीम का मैनेजर है। इसके ही अथक प्रयासों की बदौलत भारतीय हॉकी टीम अपना पहला ओलम्पिक गोल्ड जीत पाती है।
हालांकि फिल्म पत्रकार डायरेक्टर रीमा कागती से बहुत ज्यादा खुश नहीं है। उन्हें ‘गोल्ड’ में रीमा कागती की छाप कम ही नजर आ रही है। फिल्म ‘गोल्ड’ की कहानी अक्षय कुमार के आसपास ही घूमती नजर आती है।