550 करोड़ रुपए में बनी 2.0 के लिए अक्षय कुमार ने लिए इतने करोड़ रूपये, मेकअप में लगते थे 3 घंटे

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' का टीजर जारी हो गया है। लंबे समय से इसकी रिलीज डेट टल रही है। लेकिन आज गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर इन दोनों स्टार्स ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। अक्षय कुमार पिछले कई दिनों से फिल्म के पोस्टर जारी कर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा रहे थे। डेढ़ मिनट के इस टीजर में दिखाया गया है कि पक्षियों का झुंड आसमान में मंडरा रहा है और फिर अचानक सबके मोबाइल फोन गायब हो जाते हैं। तब रजनीकांत, एमी जैक्शन और बाकी टीम कहती है कि इस मुसीबत से लड़ने के लिए सुपर पॉवर की जरूरत है और चिट्टी यानी रोबोट को फिर से बनाया जाता है।

अपने फिल्मी करियर में पहली बार सुपरस्टार अक्षय कुमार को आप विलेन के रोल में देखने वाले हैं। इस फिल्म में उनका किरदार न सिर्फ डरावना है बल्कि हैरान कर देने वाला भी है। वो बाज के रुप में भी नजर आ रहे हैं। टीजर को देख पता लगता है कि इस बाजनुमा दुश्मन का एक ही मकसद है इंसानों का सफाया। अब इस टीजर पर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रिया भी आने लगी है। यूजर्स को टीजर देखने के बाद उतना खास नहीं लगा जितनी चर्चा की जा रही थी।

बता दे, अक्षय कुमार ने एक ट्वीट के जरिए बताया था कि फिल्म के लिए 3000 से ज्यादा टेक्नीशियंस ने काम किया है। टीजर ही बता रहा है कि इसे हॉलीवुड स्टैंडर्ड का बनाने की कोशिश की गई है। माना जा रहा है कि 2.0 साल की सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर फिल्म को बढ़िया माउथ पब्लिसिटी मिले तो ये पहले ही दिन 100 करोड़ तक कमा सकती है। बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार विलेन का रोल कर रहे हैं। फिल्म के लिए अक्षय पहली पसंद नहीं थे। इसके लिए आमिर खान को ऑफर किया गया था। लेकिन उनके मना करने के बाद ये रोल अक्षय को मिल गया।

अब दर्शक फिल्म के VFX को बेकार बता रहे हैं। फिल्म में जिस इंटरनेशनल स्टैण्डर्ड का वीएफएक्स इस्तेमाल किया जा रहा है, सिर्फ उसी पर करीब 75 मिलियन डॉलर का खर्च आया है। 2.0 के हिंदी राइट्स करन जौहर और रवीना टंडन के पति अनिल थडानी की कंपनी ने खरीदे हैं। बता दें कि फिल्म के VFX वर्क के कारण ही इसकी रिलीज में देरी होती आई है। डायरेक्टर शंकर ने टीम को शुरुआत से ही बता रखा था कि जब तक उन्हें वैसा फाइनल प्रोडक्ट नहीं मिल जाता जैसा वो चाहते हैं तब तक ‘2.0’ रिलीज नहीं होगी। यह फिल्म अपने भारी-भरकम बजट के चलते सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म करीब 550 करोड़ रुपए में बनी है। 2.0 के बजट के बारे में सुनकर बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स भी हैरान हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, 2.0 इंडिया की सबसे महंगी फिल्म इसलिए है, क्योंकि इसमें महंगे VFX का इस्तेमाल किया गया है जो बेहद एडवांस्ड हैं। फिल्म का बजट इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि अक्षय कुमार ने ही इस फिल्म के लिए 45 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं। स्टंट सीन को फिल्माने के लिए कई इंटरनेशनल एक्शन डायरेक्टर और एक्सपर्ट को हायर किया गया है। फिल्म के क्लाइमैक्स में फिल्माए गए रजनीकांत-अक्षय का फाइट सीन पर करीब 20 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।अक्षय कुमार के मेकअप में 3 घंटे लगते थे। फिर उतारने में एक घंटे का समय जाता था। इसमें करीब 4 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। अक्षय फिल्म में डॉ. रिचर्ड की भूमिका निभा रहे हैं, जो गलत एक्सपेरिमेंट के कारण कौआ बन गए हैं। उनका मेकअप हॉलीवुड आर्टिस्ट सीन फुट ने किया है।

आपको बता दें फिल्म '2.0' का डायरेक्शन शंकर ने किया है। फिल्म के निर्माण में शंकर ने लगभग 2 साल का वक्त लिया है। शंकर ने अपनी टीम को साफ-साफ निर्देश दे रखे थे कि जब तक फिल्म उनके मुताबिक नहीं बन जाती है, तब तक वो इसे रिलीज नहीं करेंगे। यही कारण था कि शंकर ने फिल्म '2.0' की रिलीज डेट 2 बार बदल डाली। बीच में तो ऐसी खबरें भी आई थीं कि फिल्म के निर्माता शंकर से इस वजह से नाराज भी हो गए हैं कि वो लगातार फिल्म की रिलीज डेट बदलते जा रहे हैं लेकिन शंकर इस बात को लेकर एक दम साफ थे कि जब तक फिल्म उनके मुताबिक शेप नहीं ले लेती है, तब तक वो इसे रिलीज नहीं करेंगे। आज टीजर को देखकर ऐसा लग रहा है कि शंकर का फैसला एक दम सही था। हमें पूरी उम्मीद है कि "2.0' की रिलीज के साथ भारतीय सिनेमा एक नए दौर में प्रवेश कर लेगा।