बॉक्स ऑफिस पर कल ‘रेड’, दर्शकों पर टिकी निगाहें

अजय देवगन ने अपनी पिछली कुछ फिल्मों में परदे पर गंभीर किरदार निभाकर दर्शकों को प्रभावित किया है। दो वर्ष पूर्व आई उनकी फिल्म ‘दृश्यम’ ने उन्हें अलग मुकाम पर खड़ा किया। फिल्म को ज्यादा सफलता नहीं मिली, इसके बावजूद उनकी तारीफ खूब हुई। इस शुक्रवार 16 मार्च को उनकी फिल्म ‘रेड’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। यह 1980 में उत्तर प्रदेश में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसका निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है।

अजय देवगन की फिल्मों का लोगों को इंतजार रहता है। उनका अपना एक प्रशंसक वर्ग है जो उन्हें ‘सिंघम’ और ‘गोलमाल’ जैसी भूमिकाओं में पसन्द करता है। ‘रेड’ से भी दर्शकों को ऐसी ही उम्मीद है। इस फिल्म में अजय ईमानदार आयकर अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं।

हालांकि इसके ट्रेलर ने दर्शकों को ज्यादा पसन्द नहीं किया है लेकिन इसके दो गीतों ने जरूर धूम मचाई है। फिल्म के यह दोनों गीत नुसरत फतेह अली खाँ साहब के गानों के रिक्रिएटेड वर्जन हैं। पहले गीत के बोल हैं ‘सानू इक पल चैन न आए’ और दूसरा है ‘नित खैर मंगा’ रिक्रिएटेड होने के बावजूद यह बहुत ही कर्णप्रिय हैं।

बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि अजय देवगन की दमदार एक्टिंग, बढिय़ा गीत संगीत और सशक्त कथा-पटकथा के चलते यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित करने में सफल होगी। परीक्षाओं के दौर में प्रदर्शित हो रही इस फिल्म से प्रथम दिन 5 से 6 करोड़ की आशा है और रविवार तक इस फिल्म का कारोबार 20 से 22 करोड़ के मध्य होने की उम्मीद है।