‘रेड’: उम्मीद से ऊपर रहा पहला सप्ताह, कमाई 64 करोड़ के पार

दो सफल—नो वन किल्ड जेसिका और आमिर, एक असफल—घनचक्कर—देने वाले निर्देशक राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी अजय देवगन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म रेड ने बॉक्स ऑफिस पर अपना पहला सप्ताह पूरा कर लिया है। इस फिल्म ने सप्ताह के सामान्य दिनों—सोमवार से गुरुवार—में भी बॉक्स ऑफि़स पर अपनी पकड़ मजबूत बनाये रखी। रेड ने सोमवार से गुरुवार के मध्य बॉक्स ऑफिस पर प्रतिदिन 5 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘रेड’ ने घरेलू बॉक्स ऑफि़स पर छठे दिन बुधवार और सातवें दिन गुरुवार को भी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म ने बुधवार को पांच करोड़ 36 लाख रूपये और गुरुवार को 5 करोड़ 15 लाख रुपये का कलेक्शन मिला है। हरलांकि गुरुवार के आंकड़ें अभी आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किए गए हैं। मंगलवार को पांच करोड़ 76 लाख रूपये की कमाई हुई थी। कहने का तात्पर्य यह है कि सप्ताह सामान्य दिनों में भी ‘रेड’ को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और कलेक्शन की रफ़्तार अच्छी रही है। इस फिल्म ने 10 करोड़ चार लाख रूपये से ओपनिंग ली थी और अब कुल कलेक्शन लगभग 64 करोड़ के ऊपर हो चुका है।

अजय देवगन-सौरभ शुक्ला अभिनीत यह फिल्म 1981 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में अजय इनकम टैक्स ऑफिसर बने हैं, जो भ्रष्ट तरीके से कमाए हुए पैसे को बरामद करने से नहीं हिचकते। रेड को दुनिया भर में 3500 से अधिक स्क्रीन्स में प्रदर्शित किया गया है। इसी तरह की कहानी पर बनी अक्षय कुमार की नीरज पांडे निर्देशित ‘स्पेशल 26’ ने 66 करोड़ 80 लाख रूपये का लाइफ़ टाइम कलेक्शन लिया था। वहीं दूसरी ओर धीर गम्भीर भूमिका में नजर आने वाले अजय देवगन की ‘दृश्यम’ ने 77 करोड़ का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था। इस बात की पूरी-पूरी सम्भावना बनती है कि रेड अपने दूसरे सप्ताह में दृश्यम के 77 करोड़ के आंकड़े को पार करने में सफल हो जाएगी।